भोपाल में पिछले 5 साल में प्रति एक हजार बालकों पर हुआ 1261 बालिकाओं का जन्म
भोपालPublished: Mar 17, 2023 07:32:02 pm
पीसीपीएनडीटी समिति की बैठक में सीएमएचओ ने दी जानकारी, कलेक्टर ने दिए सभी सोनोग्राफी संस्थानों की जांच करने के निर्देश


भोपाल. पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में टीम गठित कर सभी संस्थानों की जांच की जाए। साथ ही आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए टीमें गठित करने भी कहा। बैठक में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में पिछले 5 सालों में 1000 लड़कों पर 1261 बालिकाओं का जन्म हुआ है। यह स्थिति प्रदेश और देश के कई राज्यों से कहीं ज्यादा बेहतर है। इससे साबित होता है कि अब लडके-लड़की का भेद खत्म हो रहा है। भविष्य में िस्थति और बेहतर होने की संभावना है।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा मॉनिटरिंग के लिए भोपाल में समय-समय पर डिकॉय ऑपरेशन किए जाएं। एक्ट का उल्लंघन करने वाले को प्रावधानों के अनुसार कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। बेटियों और महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वालंबन, सुरक्षा के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। परीक्षण की जांच के लिए पूरे साल कार्रवाई चलना चाहिए। केवल एक दिन कार्रवाई कर नहीं रूकें। लगातार कार्रवाई से गलत काम करने वालों में भय रहेगा। जिस सेंटर पर गडबडी पाई जाए उसे तत्काल बंद कराने की कार्रवाई करें और आगे विधि अनुसार कार्रवाई की जाए। बैठक में कुछ नए सोनोग्राफी सेंटर की अनुमति के आवेदन भी प्रस्तुत किए गए। उन्हें परीक्षण के बाद अनुमति देने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।