जानकारी के अनुसार 12वीं परीक्षा के मूल्यांकन के दूसरे चरण में गणित व भूगोल विषयों के पेपर में गलती मिली। ऐसे में एमपी बोर्ड के द्वारा गलती वाले पेपरों के विषयों में छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इन विषयों की परीक्षा देनेवाले सभी परीक्षार्थियों को बोनस अंकों का लाभ दिया जाएगा।
बोर्ड प्रदेश में हाईस्कूल यानि 10वीं और हायर सेकेंडरी यानि 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है. इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य चालू हुआ तब कई पेपर में बोर्ड की गल्ती सामने आई। 12वीं के गणित के पेपर में प्रश्न क्रमांक 2(7) में गलती मिली। इसमें अंग्रेजी माध्यम के पेपर में गल्ती मिली जिसके कारण विद्यार्थियों को बोनस अंक दिया जाएगा.इन्हें प्रश्न हल करने के प्रयास का एक अंक मिलेगा। इसी पेपर में प्रश्न क्रमांक 4(1) में भी गलती मिली जोकि हिंदी और अंग्रेजी माध्यम दोनों में ही थी. इसके लिए परीक्षार्थियों को हल करने के प्रयास में एक अंक मिलेगा। प्रश्न क्रमांक 17 में भी दोनों माध्यमों के परीक्षार्थियों को हल करने के प्रयास में 3 अंक दिए जाएंगे।
इधर 12वीं के ही एक अन्य विषय में भी पेपर में गल्ती सामने आई. भूगोल की परीक्षा में प्रश्न क्रमांक 2(4) उस पाठ्यक्रम से पूछ लिया गया जिसे कम कर दिया गया था। अब दोनों माध्यमों के विद्यार्थियों को इसका एक बोनस अंक मिलेगा।