script12th students will be prepared for CUET | 12वीं के स्टूडेंट्स को कराई जाएगी CUET की तैयारी , सिलेबस में भी होगी बड़ा चेंज | Patrika News

12वीं के स्टूडेंट्स को कराई जाएगी CUET की तैयारी , सिलेबस में भी होगी बड़ा चेंज

locationभोपालPublished: Nov 20, 2022 12:29:53 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi


तैयारी न होने के कारण इस साल विश्वविद्यालयों में खाली रह गईं सीटें
12वीं के छात्रों को कराई जाएगी सीयूईटी की तैयारी, पाठ्यक्रम में भी होगा बदलाव

cbse.jpg
12th students

भोपाल। बारहवीं के बाद स्टूडेंट्स का एडमिशन मन पसंद विश्वविद्यालय में हो सके। इसके लिए स्कूलों में तैयारी कराई जाएगी। यह निर्णय राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड एवं महर्षि-पतंजलि संस्कृत संस्थान के तत्वाधान में हुई वार्षिक कॉन्फ्रेंस के दौरान लिया है। इस कॉन्फ्रेंस में नेपाल, यूएसए, मॉरिशस आदि देशों सहित भारत के विभिन्न राज्यों के शिक्षा बोर्ड के 70 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अधिकतर लोगों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की तैयारी 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को कराने और उसके हिसाब से सिलेबस में बदलाव करने पर अपनी सहमति दी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.