scriptअश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगानेवालीं चर्चित आइएएस को सरकार ने सौंपी अहम जिम्मेदारी | 13 IAS officers transferred | Patrika News

अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगानेवालीं चर्चित आइएएस को सरकार ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

locationभोपालPublished: Jan 12, 2022 09:10:30 am

Submitted by:

deepak deewan

13 आइएएस अफसरों को किया इधर से उधर

riju.png

भोपाल. सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया. प्रदेश सरकार ने इस प्रक्रिया में 13 आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। जबलपुर जिला पंचायत सीईओ ऋजु बाफना को हटाकर भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त, बुरहानपुर जिला पंचायत सीईओ अदिति गर्ग को हटाकर भोपाल में मंत्रालय में बिना विभाग उपसचिव पदस्थ किया गया है।

अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगानेवालीं ऋजु को सरकार ने सौंपी अहम जिम्मेदारी- भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त बनकर आईं ऋजु 2014 बैच की चर्चित आइएएस हैं। उन्होंने करीब छह साल पहले अपने सहयोगी पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। केस कोर्ट तक पहुंचा। सोशल मीडिया पर भी पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रही हैं। अब उन्हें ऐसे नगरनिगम की बागडोर थमाई गई है जिसपर अव्यवस्थाओं के आरोप लगातार लगते रहे हैं.

इन तीन को भी बदला
डॉ. नेहा जैन: सहायक कलेक्टर अशोकनगर से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अशोकनगर
ज्योति शर्मा: सहायक कलेक्टर खंडवा से एसडीएम (राजस्व) नेपानगर बुरहानपुर।
डॉ. नागार्जुन बी. गौडा: सहायक कलेक्टर नरसिंहपुर से अवर सचिव मप्र शासन

transfer.jpg

किसे कहां भेजा
गोपालचंद डाड: अपर सचिव पीडब्ल्यूडी व आयुक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण अतिरिक्त प्रभार से आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्संख्यक कल्याण व संचालक विमुक्त-घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजाति विकास
दिलीप कुमार: अपर सचिव कृषि विभग से अपर सचिव पीडब्ल्यूडी
श्रीकांत बनोठ: अपर सचिव स्कूल शिक्षा से सचिव माशिमं व अपर सचिव स्कूल शिक्षा का प्रभार
अभिजीत अग्रवाल: उपसचिव वित्त विभाग से प्रबध संचालक स्वान प्रोजेक्ट व उपसचिव आइटी
शीलेंद्र सिंह: उपसचिव मंत्रालय से उपसचिव सामाजिक न्याय विभाग
अजय कटेसरिया: उपसचिव मंत्रालय से उपसचिव महिला एवं बाल विकास
ऋजु बाफना: सीईओ जिला पंचायत जबलपुर से अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल
अदिति गर्ग: सीईओ जिला पंचायत बुरहानपुर से उपसचिव मंत्रालय
सलोनी सिडाना: अपर कलेक्टर धार से सीईओ जिपं जबलपुर
रोहित सिसोनिया: अपर कलेक्टर बुरहानपुर से सीईओ जिला पंचायत बुरहानपुर

केंद्र में जाएंगे चार आइपीएस अफसर- इधर प्रदेश के चार आइपीएस अफसर केंद्र में प्रतिनियुुक्ति पर जाएंगे। इनके बेहतर रिकॉर्ड को देखते हुए राज्य सरकार ने सहमति दी है। यह पहली बार है, जब एक साथ चार आइपीएस केंद्र में जाएंगे। इनमें से दो इंटेलीजेंस ब्यूरो एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में जाएंगे। सूत्रों की मानें तो 2009 बैच के आइपीएस और मौजूदा एसएसपी (रेडियो) अमित सिंह के अलावा सीधी एसपी पंकज कुमावत, छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल और नरसिंहपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव के केंद्रीय एजेंसियों में प्रतिनियुक्ति संबंधी आदेश जल्द ही जारी हो सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो