script14 cases of dengue and 7 cases of chikungunya found in Bhopal | भोपाल में 10 दिन में मिले डेंगू के 14 और चिकनगुनिया के 7 केस, तालाब में छोड़ी गई गंबूजिया मच्छली | Patrika News

भोपाल में 10 दिन में मिले डेंगू के 14 और चिकनगुनिया के 7 केस, तालाब में छोड़ी गई गंबूजिया मच्छली

locationभोपालPublished: Jun 01, 2023 08:16:12 pm

Submitted by:

Shashank Awasthi

इस साल डेंगू के कुल मामले 87, जिसमें अकेले 38 मई माह में सामने आए

photo_2023-06-01_20-07-01.jpg
,,
भोपाल. जिले में मई माह की शुरूआत से डेंगू के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। सालभर में सामने आए कुल मामलों के 40 फीसदी से ज्यादा केस मई माह में सामने आए हैं। इस साल की शुरूआत से अब तक 87 डेंगू के मामले सामने आए हैं। जिसमें से 38 मई माह में सामने आए। वहीं पिछले 10 दिनों में डेंगू के 14 और चिकनगुनिया के 7 केस मिले हैं। जिसके साथ जिले में इस साल चिकनगुनिया के कुल मामलों की संख्या 32 हो गई है। बढ़ती संख्या को देखते हुए गंबूजिया मच्छली शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मौजूद तालाबों में छोड़ी जा रहीं हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.