script14 recruitment exams of MPPSC this year 2023 | एमपीपीएससी की इस साल 14 भर्ती परीक्षाएं, जानिए कितने अंकों की होगी निगेटिव मार्किंग | Patrika News

एमपीपीएससी की इस साल 14 भर्ती परीक्षाएं, जानिए कितने अंकों की होगी निगेटिव मार्किंग

locationभोपालPublished: Jan 18, 2023 02:14:19 pm

Submitted by:

deepak deewan

एमपीपीएससी ने इस साल होने वाली परीक्षाओं की तारीखें तय कर दी हैं। मार्च 2023 से दिसंबर 2023 तक आयोग की कुल 14 भर्ती परीक्षाएं होगी।

mppsc-exam.png
आयोग की कुल 14 भर्ती परीक्षाएं

भोपाल. एमपीपीएससी ने इस साल होने वाली परीक्षाओं की तारीखें तय कर दी हैं। मार्च 2023 से दिसंबर 2023 तक आयोग की कुल 14 भर्ती परीक्षाएं होगी। एमपी-पीएससी द्वारा जारी किए गए इस साल होने वाली परीक्षाओं के कैलेंडर के अनुसार राज्य वन सेवा की मुख्य परीक्षा से शुरुआत होगी. प्रस्तावित कैलेंडर में 2020 की राज्य सेवा के इंटरव्यू शामिल नहीं हैं.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.