script1443 km of roads will be built in two months | दो माह में बन जाएंगी 1443 किमी चिकनी-सपाट सड़कें, साढ़े 6 सौ किमी हुईं तैयार | Patrika News

दो माह में बन जाएंगी 1443 किमी चिकनी-सपाट सड़कें, साढ़े 6 सौ किमी हुईं तैयार

locationभोपालPublished: Sep 22, 2022 03:29:07 pm

Submitted by:

deepak deewan

टोल सड़कें जैसी बनाई जा रहीं 2635 किमी सड़कें, जल्द ही आम जनता को मिलेगी सुविधा

mp_sadak.png
भोपाल. मध्यप्रदेश के निवासियों को आने-जाने की बड़ी सुविधा मिलनेवाली है. प्रदेश में कई नई सड़कें बनाईं जा रहीं हैं जोकि टोल सड़कों जैसी ही चकाचक रहेंगी। ये सड़कें बेहद चिकनी और सपाट होंगी. इतना ही नहीं, इन सड़कों का रखरखाव भी टोल मानक जैसे ही करना होगा. ठेकेदारों के जरिए एमपीआरडीसी को सड़कों का रखरखाव कराना होगा। खास बात यह है कि कई हजार किमी की इन प्रस्तावित सड़कों में से ज्यादातर हिस्सा अगले कुछ माहों में ही बनकर तैयार हो जाएगा.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.