भोपाल

CM की बड़ी घोषणा : महिलाओं का निर्विरोध निर्वाचन होने पर देंगे 15 लाख रुपए, सभी पंचायतों को मिलेगा इनाम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है, इस फैसले से निश्चित ही प्रदेश की पंचायतों का बेहतर विकास होगा.

भोपालMay 27, 2022 / 03:44 pm

Subodh Tripathi

CM की बड़ी घोषणा : महिलाओं का निर्विरोध निर्वाचन होने पर देंगे 15 लाख रुपए, सभी पंचायतों को मिलेगा इनाम,CM की बड़ी घोषणा : महिलाओं का निर्विरोध निर्वाचन होने पर देंगे 15 लाख रुपए, सभी पंचायतों को मिलेगा इनाम

भोपाल. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है, इस फैसले से निश्चित ही प्रदेश की पंचायतों का बेहतर विकास होगा, सीएम द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार पंचायतों में निर्वाचन के आधार पर पंचायतों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।


इस प्रकार मिलेगी लाखों रुपए की राशि
1. पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
2. पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन होता है, तो पंचायत को 12 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
3. संपूर्ण पंचायत अर्थात समस्त पंच और सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होते हैं, तो पंचायत को प्रोत्साहन स्वरूप 7 लाख रुपये की सहायता दी जायेगी।
4. किसी भी पंचायत में सरपंच का निर्वाचन अगर निर्विरोध रूप से किया जाता है, तो उस पंचायत को 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

5. सरपंच पद के लिए वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध रूप से होने पर पंचायत को 7 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
6. ऐसी पंचायतों को ‘समरस पंचायत’ की श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें सरपंच का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ हो। ऐसी पंचायतों को 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1530046542660349953?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1530047946061844480?ref_src=twsrc%5Etfw

तीन चरण में होंगे मतदान
मध्यप्रदेश में तीन चरण में पंचायत चुनाव होंगे, जिसके तहत 10 जून को चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा, वहीं नाम वापसी की तारीख भी 10 जून ही ही रहेगी। उम्मीद्वार 30 मई से ही नामांकन फार्म भर सकेंगे, जिसकी अंतिम तिथि 6 जून रहेगी। इसके बाद प्रथम चरण के मतदान 25 जून को शुरू होंगे, 1 जुलाई को दूसरा चरण और 8 जुलाई को तीसरा चरण का मतदान होगा, पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषण 14 जुलाई को हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, आचार संहिता लागू

पंचायत चुनाव पर एक नजर

-52 जिले।
-875 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव।
-313 जनपद पंचायत।
-6771 जनपद पंचायत सदस्य के लिए चुनाव।
-22921 सरपंच।
-363726 पंच।
-प्रथम चरण में 115 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे।
-8702 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे।
-मतदान केंद्रों की संख्या 27049।
-दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत है।
-7661 ग्राम पंचायतें और 23988 मतदान केंद्र।
-तीसरे चरण में 92 जनपद, 6649 ग्राम पंचायतें और 20606 मतदान केंद्रों की संख्या।
-नरसिंहपुर जिले में एक ही चरण में चुनाव होंगे।
-दो चरणों में चुनाव होने वाले जिलों की संख्या 8 है।
-39 जिलों में चुनाव तीन चरणों में होंगे।
-पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की गणना का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषण 14 जुलाई को होगी।
-जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिला स्तरीय सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को होगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.