103 साल की लाड़ बाई सहित 1566 बुजुर्गों ने घर से डाले वोट
भोपालPublished: Nov 08, 2023 05:31:08 pm
कई मिले अनुपस्थित, 199 दिव्यांग वोटर्स ने भी किया मतदान
भोपाल. बैरसिया में 103 साल की लाड़ बाई पति अचल सिंह ने घर से वोट डाला है, वे शतायु वोटरों में शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से पहली बार 80 साल से ऊपर के मतदाताओं को घर में ही वोट डालने की सुविधा दी गई। इसका लाभ सातों विधानसभा में 1566 बुजुर्ग और पीडब्ल्यूडी वोटरों ने लिया है। जबकि सहमति 2511 ने दी थी। जिले में सबसे ज्यादा उम्र 90 से 95 साल और शतायु वोटर हुजूर और बैरसिया विधानसभा में हैं। मंगलवार को 113 टीमों ने घर जाकर मतदान केंद्र बनाए और बुजुर्गों को वोट डलवाए। मध्य और नरेला विधानसभा में कुछ वोटरों के यहां बुधवार को टीमें जाकर वोट डलवाएंगी। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही छह बुजुर्गों की मृत्यु हो गई है। जबकि कई घर पर भी नहीं मिले। जिले में 80 से 100 साल के बीच 23 हजार 506 मतदाता हैं, जबकि 147 मतदाता शतायु हैं।