भोपाल

सरकारी खर्च पर बीएड कर रहे 150 मास्साब हुए फेल

आधा दर्जन जिलों के सरकारी स्कूलों से 150 शिक्षकों ने लिया था दाखिला

भोपालSep 23, 2018 / 06:28 pm

शकील खान

file photo

भोपाल। सरकारी शिक्षकों की योग्यता बढ़ाने उन्हें बीएड कराने की योजना तो बनी लेकिन इसमें लापरवाही हावी हो रही है। हालात ये हैं कि हाल के बैच के जिन शिक्षकों को योजना के तहत बीएड कराया जा रहा है वे सभी फेल हो गए। इनकी अंकसूची में एक विषय के अंक ही नहीं चढ़ाए गए। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र इसके लिए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को दोषी बता रहा है।
ये है मामला

राजधानी सहित आसपास के जिलों में तैनात सरकारी शिक्षकों को डाइट के जरिए पीजीबीटी कॉलेज से बीएड कराया जा रहा है। एक बैच में करीब 150 शिक्षकों को दाखिला दिया जाता है। दो वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद एक बैच का हाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से रिजल्ट जारी हुआ। जिसमें सभी डेढ़ सौ शिक्षक को फेल बताया गया। इसमें प्रेक्टिकल के अंक ही नहीं थे।
अब इस गलती का ठीकरा एक बीयू और डाइट एक दूसरे पर फोड़ रहे हैं। लेकिन इस नूराकुश्ती के बीच इन शिक्षकों का नुकसान हो गया। इन्हें सुधरे हुए नतीजों के बीएड योग्यताधारी होने के लिए अब तीन से चार माह का इंतजार करना पड़ सकता है। इस मामले बरकतउल्ला विवि के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शिक्षकों के जो अंक भेजे गए थे उसी के आधार पर रिजल्ट तैयार कर जारी कर दिया गया। अगर प्रेक्टिकल के अंक मिले होते वे भी जोड़े जाते।
नहीं जुड़ पाई बीएड की योग्यता
फेल होने के कारण शिक्षकों के रिकार्ड में बीएड योग्यता नहीं जुड़ पाई। एक शिक्षक ने बताया कि हाल में उनका विभागीय रिकार्ड अपडेट किया गया था। अगर बीएड में पास हो जाते तो ये योग्यता उनकी प्रोफाइल में शामिल हो जाती। इन्हें अब तीन से चार माह का इंतजार करना पड़ सकता है। संशोधित नतीजे आने के बाद भी ये बीएडधारी कहलाएंगे।
………..

हमने अपनी तरफ से प्रेक्टिकल के अंक भेज दिए थे लेकिन विश्वविद्यालय ने इसे जोड़ा ही नहीं। ये विश्वविद्यालय की गलती के कारण हुआ है।

आरके स्वर्णकार, प्राचार्य पीजीबीटी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.