परम विशिष्ट श्रेणी
प्रणय नागवंशी एटीएस एसपी भोपाल, सजी मैथ्यू एएसआइ एनआइए, भूपेंद्र सिंह यादव आरक्षक सागर, डॉ. राय सिंह नरवरिया एएसपी मुरैना, जितेंद्र डंगस एसपी साइबर सेल इंदौर और हेमंत श्रीवास्तव एसआइ जीआरपी होशंगाबाद।
अति विशिष्ट श्रेणी में इन्हें पुरस्कार
प्रवीण मंडलोई एएसपी होशंगाबाद, सुंदर सिंह कनेश एएसपी ईओडब्ल्यू इंदौर, योगेंद्र सिंह सिसौदिया एसआइ देवास, दीपिका शिंदे एसआइ एसटीएफ भोपाल, सूरज सिंह तोमर आरक्षक उज्जैन, गोपाल सिंह चौहान सीएसपी भोपाल, कुंवर सिंह मुकाती एसआइ विदिशा, प्रवीण कुमार कुमरे थाना प्रभारी होशंगाबाद, एजाज अहमद निरीक्षक विशेष शाखा भोपाल और एसपी सिंह बिसेन एसआइ सतना।
एडीजी ने पुलिस अफसरों से कहा-पेट्रोलिंग बढ़ाएं
पंचायत चुनाव को लेकर ग्वालियर जोन के एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा ने पुलिस अफसरों की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में ली। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा- ग्रामीण क्षेत्र में अब पेट्रोलिंग बढ़ाएं और गुडों पर कार्रवाई करें। साथ ही ऐसे लोगों को चिह्नित करें जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।
ऐसे लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू करें। बैठक में उपस्थित पुलिस अफसरों से एडीजी वर्मा ने कहा पुलिस का प्रत्येक दिन चुनौती पूर्ण होता है। खुद सुरक्षित रहकर ईमानदारी से ड्यूटी करें। पंचायत चुनाव के दौरान शहर की पुलिसिंग से देहात की पुलिसिंग बिल्कुल अलग है। इसलिए देहात के सभी थाना प्रभारी चुनाव को देखते हुए अपने क्षेत्र में अधिक काम करें।