छापेमारी करने आए अधिकारीयों ने बताया कि यह मावा आगरा से ग्वालियर फिर ग्वालियर से भोपाल लाया गया था जो बहुत सी मिठाइयों को बनाने में इस्तेमाल होता। यह भोपाल में पिछले 3 दिन में दूसरा मामला है जहां खाद्य विभाग ने मिलावटी मावा जब्त किया है। इससे पहले भोपाल रेलवे स्टेशन के पास विभाग ने एक लोडिंग ऑटो से 9 क्विंटल नकली मावा जब्त किया था।
यह भी पढ़े – सांभर की जगह जाल में फंस गया तेंदुआ, दुर्लभ जानवर की मौत राजधानी में खाद्य विभाग अलर्ट
दिवाली और आगामी त्यौहारों को देखते हुए खाद्य विभाग पूरे प्रदेश में अलर्ट मोड पर है। चार दिन में ही पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सिर्फ भोपाल में 25 क्वीटंल मावा जब्त किया है। वहीँ, विभाग ने
भोपाल के कुछ इलाकों में स्थित बड़ी-छोटी मिठाई के दुकानों से सैंपल कलेक्ट कर उसे जांच के लिए जबलपुर भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट 2 हफ्ते बाद आएगी। कुल 9 दुकानों से अलग-अलग मिठाइयों के सैंपल लिए गए है जिनमे जांच के दौरान अगर अनियमितताएं मिली तो उन दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।