script163 ऑक्सीजन प्लांट शुरू, हर दिन 182 मीट्रिक टन उत्पादन | 163 Oxygen Plant Started, Production Of 182 Metric Tonnes Every Day | Patrika News

163 ऑक्सीजन प्लांट शुरू, हर दिन 182 मीट्रिक टन उत्पादन

locationभोपालPublished: Oct 18, 2021 09:11:15 pm

————————— शिवराज बोले- 39 प्लांट इसी महीने शुरू होंगे, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी————————–

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Jandarshan Yatra in Jhirnya

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

भोपाल। कोरोना के कहर की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के चलते सरकार ने प्रदेश में 163 ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिए हैं। इनसे 182 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का हर दिन उत्पादन हो रहा है। इससे 9145 मरीजों को दस लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन दी जा सकेगी। दरअसल, सरकार ने तीसरी लहर की आशंका के चलते यह तैयारी की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाकी के ऑक्सीजन प्लांट से भी इसी महीने अंत तक उत्पादन शुरू किया जाएगा। इसके लिए अफसरों को इंतजाम करने के निर्देश दए गए हैं। कुल 202 ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन शुरू होना है। इनसे कुल 230 टन मेडिकल ऑक्सीजन मिल पाएगी। शिवराज ने इन ऑक्सीजन प्लांट्स से इसी महीने उत्पादन शुरू करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल कोरोना नियंत्रण में है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका के चलते तैयारियों में ढ़ील नहीं दी गई है। शिवराज ने कहा कि मार्च 2020 की स्थिति में प्रदेश के किसी भी शासकीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब 163 ऑक्सीजन प्लांटस प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रांरभ हो चुके है। शेष प्लांटस भी शीघ्र स्थापित कर लिए जाएंगे।
——————–
ऐसी है अभी स्थिति-
18 अक्टूबर की स्थिति में प्रदेश में 360 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन भंडारण की सुविधा है। इसके अलावा 30291 ऑक्सीजन सिलेंउर की उपलब्धता सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है। वहीं 34 जिला चिकित्सालयों में 6 किलो लीटर की क्षमता के लिक्विड ऑक्सीजन के टैंक बनाए जा रहे हैं। इनमें 248 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रखी जा सकेगी। सरकारी चिकित्सालयों में 13956 और चिकित्सालय महविद्यालयों में 1350 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। भारत सरकार ने भी पूर्व में दिए ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर के अतिरिक्त 3860 कॉन्सनट्रेटर आबंटन किया है।
—————-
फैक्ट फाइल-
– 163 ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन शुरू
– 39 ऑक्सीजन प्लांट से और शुरू होगा उत्पादन
– 202 कुल ऑक्सीजन प्लांट लगना है प्रदेश में
– 88 प्लांट्स पीएम केयर फंड से बने
– 13 मुख्यमंत्री राहत कोष स बने
– 101 प्लांट जनसहयोग सहित अन्य माध्यमों से बने
—————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो