
पंखों से बनाई ड्रेस
स्टूडेंट शिवांगी बताया कि मैंने शो के लिए फेदर का प्रयोग कर ड्रेस डिजाइन की। इसमें तितली और कबूतर के पंखों से इंस्पायर्ड होकर ड्रेस बनाई। इसके लिए करीब पंद्रह दिनों तक मार्केट रिसर्च की। मैंने अटैचेबल स्कर्ट और नेट से भी फेदर का इफेक्ट दिया और नेट के प्रयोग से फ्लावर्स बनाएं। साड़ी ब्लाउज में भी फेदर डिजाइनिंग की, इन ड्रेसेस में लॉन्ग स्कर्ट के साथ ही हॉल्टर नेक टॉप विथ स्कर्ट ड्रेस तैयार की। ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ गोल्डन ज्वेलरी कैरी की है। वहीं, साक्षी कुमार ने बताया कि मैंने यूनिकॉर्न थीम पर 5 कलर्स में ड्रेसेस डिजाइन की है जिसमें वायलेट, पीला, गुलाबी, हरा और एक्वा ब्लू कलर की ड्रेस खास हैं। इनमें ज्यादा घेर दिखाने के लिए जॉर्जेट व शिफॉन का कपड़ा उपयोग किया है। यूनिकॉर्न हेयर कलर्स के साथ डिफरेंट हेयर स्टाइल से मॉडल्स का लुक एकदम अलग लगा रहा है।
टाई एण्ड डाई थीम पर ड्रेस डिजाइन की
मनप्रीत कौर ने बताया कि मैंने टाई एंड डाई थीम पर लहरिया मेजिक ऑफ बेज के रूप में पांच ड्रेसेस डिजाइन की है। राजस्थान के ग्रामीण इलाकों की महिलाएं टाई एंड डाई या लहरिया प्रिंट का काम करके सेल्फ इंप्लायमेंट को बढ़ावा देती हैं। मेरा प्रयास छोटे-छोटे व्यवसाय के रूप में हैंड वूवन को प्रमोट करना है। डिजाइनिंग में इंडो वेस्टर्न पैंट साड़ी, स्कर्ट, जैकेट, श्रृग के साथ मेकअप भी ट्रेडिशनल राजस्थानी बेस्ड है।