भोपालPublished: Oct 27, 2021 09:27:14 pm
प्रवेंद्र तोमर
- 1950 से पहले बसा है टिंबर बाजार, अब आ गया है भीड़ भाड़ में, बाजार के नीचे अंडर ग्राउंड जाएगी मेट्रो
- चांदपुर में जहां होनी है शिफ्टिंग वहां जमीन के दो केस कोर्ट में, इस कारण मामला अटका, तीन हिस्सों में जमीन
भोपाल. एम्स से सुभाष नगर तक 6.22 किमी मेट्रो के रूट पर काम चल रहा है। एम्स से लेकर डीआरएम और इधर सुभाष नगर से गणेश मंदिर तक काम तेजी से चल रहा है। सुभाष नगर से आगे मेट्रो के जंक्शन पुल बोगदा और उसके आगे तक रूट क्लीयर करने 170 आरा मशीनों को चांदपुर में शिफ्ट किया जाना है। भारत टॉकीज तक अधिकारियों ने अलॉयमेंट सर्वे फरवरी में ही कर लिया, लेकिन शिफ्टिंग को लेकर जो अड़चनें हैं वो कम नहीं हो रही। अधिकारियों का कहना है कि यहां जमीन पर्याप्त है। इतनी जमीन है कि पूरे शहर की आरा मशीनें शिफ्ट हो जाएं। लेकिन चांदपुर में जहां आरा मशीनों की शिफ्टिंग की जानी है , वहां जिला उद्योग केंद्र अभी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं कर सका है। यहां जमीन के दो केस कोर्ट में लंबित हैं, इस कारण मामला अटका हुआ है। टिंबर कारोबारी बताते हैं यहां पांच साल में तीन से चार बार शिफ्टिंग के प्रयास किए गए, लेकिन नहीं हो सकी।