scriptLadli Behna Yojana: लाखों लाडली बहनों को मिला 1250 का फायदा, अगली किस्त का इंतजार | 17th installment of Ladli Behna Yojana will come on this day | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाखों लाडली बहनों को मिला 1250 का फायदा, अगली किस्त का इंतजार

Ladli Behna Yojana: इस बार जल्द ही लाडली बहना योजना की 17वीं किस्त के पैसे लाडली बहनों के खाते में आने वाले हैं। 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच लाडली बहना योजना की 17वीं किस्त जारी हो जाएगी।

भोपालSep 26, 2024 / 02:20 pm

Avantika Pandey

ladali behna yo
Ladli Behna Yojana: महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एमपी में शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश की लाखों महिलाओं को मिल रहा है। प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार लाडली बहना एमपी में ही नहीं बल्कि देश की सबसे चर्चित योजना है। इसके तहत पात्र महिलाओं (Ladli Behna Yojana) को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब तक पात्र महिलाओं को इस योजना के माध्यम से 16 किश्तों का लाभ मिल चुका है।
बताते चलें कि इस बार जल्द ही लाडली बहना योजना की 17वीं किस्त(17th installment of Ladli Behna Yojana
) के पैसे लाडली बहनों के खाते में आने वाले हैं। 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच लाडली बहना योजना की 17वीं किस्त जारी हो जाएगी।

प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों को मिल रहा लाभ

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल के दौरान 28 जनवरी 2023 को एक ऐसी योजना की घोषणा की जिसने जरूरतमंद महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के क्षेत्र में बड़ा ही महत्वपूर्ण कदम उठाया। आज प्रदेश की लाखों महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ उठा रही हैं। योजना के तहत डायरेक्ट लाड़ली बहनों के खाते में पैसे भेजे जाते हैं ताकि, वह अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी और पर निर्भर न हो। कुछ समय पहले तक महिलाओं को केवल 1000 रुपए दिए जाते थे लेकिन, अब 250 रुपए बढा़कर इसकी राशि 1250 रुपए कर दी गई है।
ये भी पढ़ें – Ladli Behna Yojna : तैयार करवा लें ये जरूरी दस्तावेज, पोर्टल खुलते ही करना होगा अपलोड

जानें कैसे लें लाडली बहना योजना का लाभ

प्रदेश में अब भी ऐसी कई जरूरतमंद महिलाएं हैं जिन्हें, इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अगर आप भी उन्हीं में शामिल हैं तो, आवदेन की प्रक्रिया शुरू होते ही लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। लेकिन आवेदन करने से पहले ये जान लें कि ऐसे कई जरूरी दस्तावेज हैं, जिनके बिना आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

ये है आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज…

ladali

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाखों लाडली बहनों को मिला 1250 का फायदा, अगली किस्त का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो