भोपाल में अब तक सामान्य से 2 इंच अधिक बारिश, कभी मौसम खुशनुमा तो कभी उमस कर रही बेहाल
भोपालPublished: Jul 09, 2023 10:50:59 pm
शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें,
शहर में बारिश की स्थिति
1 जून से अब तक बारिश 280.5
सामान्य से 50.5 अधिक
1 जुलाई से अब तक बारिश 90.6 मिमी बारिश


,,- - भोपाल में कभी तेज तो कभी हल्की बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा, सुहाना सनडे
भोपाल. राजधानी में इन दिनों रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। 1 जून से शुरू हुए मानसूनी सीजन में अब तक सामान्य से 2 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। इन दिनों भी कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी शहर में बादल छाए रहे, मौसम खुशनुमा रहा। शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बोछारे जारी रही। आगे भी मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है।