script2 inches more rain than normal in Bhopal so far, sometimes the weather | भोपाल में अब तक सामान्य से 2 इंच अ​धिक बारिश, कभी मौसम खुशनुमा तो कभी उमस कर रही बेहाल | Patrika News

भोपाल में अब तक सामान्य से 2 इंच अ​धिक बारिश, कभी मौसम खुशनुमा तो कभी उमस कर रही बेहाल

locationभोपालPublished: Jul 09, 2023 10:50:59 pm

शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें,
शहर में बारिश की स्थिति
1 जून से अब तक बारिश 280.5
सामान्य से 50.5 अधिक
1 जुलाई से अब तक बारिश 90.6 मिमी बारिश

barish.jpg
,,- - भोपाल में कभी तेज तो कभी हल्की बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा, सुहाना सनडे
भोपाल. राजधानी में इन दिनों रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। 1 जून से शुरू हुए मानसूनी सीजन में अब तक सामान्य से 2 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। इन दिनों भी कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी शहर में बादल छाए रहे, मौसम खुशनुमा रहा। शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बोछारे जारी रही। आगे भी मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.