scriptईडब्ल्यूएस आवास चाहिए तो दो लाख रुपए देना होंगे एडवांस | 2 Lakh compulsory for EWS house | Patrika News

ईडब्ल्यूएस आवास चाहिए तो दो लाख रुपए देना होंगे एडवांस

locationभोपालPublished: Jan 31, 2019 01:23:41 am

Submitted by:

dinesh Binole

ईडब्ल्यूएस मकान की किस्तों का 40 करोड़ रुपए बैंकों के पास नहीं पहुंचा है

EWS yojna

EWS yojna

भोपाल. यूपीए सरकार की जेएनएनयूआरएम योजना के तहत आवंटित ईडब्ल्यूएस मकान की किस्तों का 40 करोड़ रुपए बैंकों के पास नहीं पहुंचा है। नतीजा अब योजना में आवंटित आवासों के लिए बैंकों ने लोन देने से पहले पुराना बकाया जमा करने की शर्त रखी है। हितग्राहियों ने बैंकों की किश्त भी देना बंद कर दिया है। अब नगर निगम के सामने दिक्कत यह है कि हाउसिंग फॉर ऑल के आवास बनाए तो इसके लिए हितग्राहियों का लोन कैसेे कराएं। यदि हितग्राहियों ने लोन नहीं चुकाया तो फिर निगम किसी मद से देगा।
निगम प्रशासन हितग्राहियों को आवास आवंटित करने से पहले दो लाख रुपए राशि एडवांस लेने की योजना बना रहा है। जो हितग्राही हाउसिंग फॉर ऑल में आवास लेना चाहता है, उसे खुद बैंक लोन लेकर राशि निगम के पास जमा कराना होगी। भविष्य में यदि वह किश्त नहीं चुका पाता या फिर अन्य दिक्कत आती है तो निगम पार्टी नहीं बनेगा।
निगम आवासों के आवंटन का आधार नंबर से लिंक करने जा रहा है ताकि दोहरे आवंटन से बचा जा सके। इतना ही नहीं, निगम अब ऐसी योजना लागू करेगा, जिससे हितग्राही अपने क्षेत्र से बाहर दूसरी जगह पर निर्मित हाउसिंग फॉर ऑल स्कीम के ईडब्ल्यूएस आवास में आवंटन न करा सकें। बतौर उदाहरण यदि हितग्राही कोकता में रहता है, लेकिन वह 12 नंबर, ईश्वर नगर में ईडब्ल्यूएस के लिए भी पात्र होगा। निगम के कार्यपालन यंत्री जीएस सलूजा का कहना है कि नई व्यवस्था के बाद हमें हितग्राहियों के पास चक्कर नहीं लगाने होंगे। जरूरतमंद खुद अपने सारे दस्तावेज एकत्रित कर लोन की व्यवस्था कर हमारे पास आ जाएंगे। हम आवंटन कर देंगे। गौरतलब है कि फिलहाल कोकता में आवास निर्माण की रफ्तार ठीक है। 12 नंबर पर काम अभी रुका हुआ है। अन्य जगह भी फिलहाल यही स्थिति है।
ऐसे समझें शहर में हाउसिंग फॉर ऑल
27160 आवासों का निर्माण प्रस्तावित है 2022 तक
17296 आवास होंगे ईडब्ल्यूएस श्रेणी के। इनका आवंटन होगा
7128 आवास एलआइजी श्रेणी के होंगे
2736 आवास होंगे एमआइजी श्रेणी के
पहले चरण में यहां चल रहा निर्माण कार्य
05 जगह कोकता, श्यामनगर, 12 नंबर, वाजपेयी नगर व गंगा नगर में निर्माण चल रहा है
836.63 करोड़ की है योजना
5856 ईडब्ल्यूएस आवास
2088 आवास एलआइजी
1152 एमआइजी श्रेणी के आवासों का निर्माण हो रहा है
ईडब्ल्यूएस के लिए ऐसे बांटा अंशदान

1.94 लाख रुपए अंशदान राशि ली जाएगी हितग्राही से
1.50 लाख रुपए की व्यवस्था करेगी राज्य सरकार
3.16 लाख रुपए निगम अपने स्तर पर राशि जुटाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो