script20 special trains will run from Bhopal and Rani Kamlapati railway stations on Dussehra-Diwali | दशहरा-दिवाली पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे ? पढ़ ले ये जरूरी खबर | Patrika News

दशहरा-दिवाली पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे ? पढ़ ले ये जरूरी खबर

locationभोपालPublished: Sep 10, 2023 04:23:32 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

भोपाल। दशहरा-दिवाली पर यदि आप घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी से अपनी ट्रेन का स्टेट्स चेक करना शुरू कर दें। यदि वेटिंग टिकट मिल रहा है तो उसे लेकर सुरक्षित रख लें, क्योंकि दशहरा-दिवाली के आसपास लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में नो रूम और रिग्रेट के हालात अभी से बनने लगे हैं।

indian_railways.jpg
special trains

कंफर्म बर्थ दिलवाने के लिए रेलवे ने इस बार भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 20 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इसके बावजूद प्रतिदिन ओवर वेटिंग की नौबत बन रही है। हालात इसलिए भी चिंताजनक हैं, क्योंकि प्राइवेट टैक्सी ऑपरेटरों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। हवाई कंपनियों ने उड़ानों का किराया अभी से महंगा कर दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.