भोपालPublished: Sep 27, 2022 04:16:27 pm
shailendra tiwari
इस बार जहां डांडिया के बजाय गरबा का ट्रेडिशनल फैशन है, तो ड्रेस में ट्रेडिशनल के बजाय लेटेस्ट डिजाइनर फैशन इन है...
भोपाल। अध्यात्म और आराधना का पर्व नवरात्रि जारी है। पूजा-अर्चना के साथ ही डांडिया और गरबा की धूम पूरे शहर में नजर आ रही है। दो साल बाद गरबा और डांडिया के आयोजन में महीने भर पहले ही बुकिंग शुरू हो चुकी थी। लेकिन अगर आपने बुकिंग नहीं की थी, आप अब इन आयोजन में दर्शक तो बन सकते हैं लेकिन गरबा नहीं कर सकेंगे। हां लेकिन इस बार गरबा और डांडिया से ज्यादा ट्रेडिशनल गरबा का ट्रेंड नजर आ रहा है। यंगस्टर्स ट्रेडिशनल लुक से दूर अपनी पसंद अपनी मर्जी के फैशन में नजर आ रहे हैं। खुद को गॉर्जियस और ब्यूटिफुल लुक देने के लिए शहर की फैशन डिजाइनर नंदिनी शुक्ला से आप भी जानें नवरात्रि के इन दिनों में गरबा ड्रेस का कौन सा फैशन है इन और कौनसा आउट...