चचाई का अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र अनूपपुर जिले में स्थित है। यहां की 210 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट रविवार सुबह करीब 9:10 बजे पर बंद हो गई। बताया जा रहा है कि बायलर में ट्यूब लीकेज की वजह से यूनिट ट्रिप कर गई। केंद्र में 210 मेगावाट क्षमता की यह एकमात्र यूनिट ही क्रियाशील है जिसके खराब होने से बिजली उत्पादन ठप हो गया है।
7 माह में यूनिट 5 बार बंद हो चुकी है। पिछले माह की 18 तारीख को भी ट्यूब लीकेज के कारण ही यह यूनिट बंद हो गई थी. 6 दिनों तक बंद रहने के बाद जैसे तैसे इसे सुधारा गया पर 10 दिन बाद ही एक बार फिर यूनिट ट्रिप हो गई। गौरतलब है कि 210 मेगावाट क्षमता यूनिट की हर साल वार्षिक ओवरहालिंग की जाती है जिसमें करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। जुलाई—अगस्त माह में इस यूनिट का वार्षिक ओवरहालिंग का काम किया गया था पर इसके बाद भी यूनिट बार—बार ट्रिप हो रही है। जानकारी के अनुसार यूनिट बंद होने से उसे दोबारा चालू करने में करीब दो करोड़ रुपए का खर्च आता है। वर्तमान में तेज गर्मी पड़ने से जहां बिजली की डिमांड बढ़ गई है वहीं यूनिट के बंद होने से बिजली उत्पादन कम हो गया है।