बिजली कंपनी द्वारा बिजली के आनलाइन बिल जमा करने पर 5 रुपए से लेकर 20 रुपए तक की छूट दी जा रही है। यानि आम उपभोक्ता केवल बिल जमा करने का तरीका चेंज करके ही हर साल 60 रुपए से लेकर 240 रुपए की बचत कर सकता है. ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को यह लाभ दिया जा रहा है जो अपने बिजली के बिल विभिन्न मोबाइल एप्स के जरिए जमा कर रहे हैं। क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, डेबिट कार्ड आदि से भुगतान करने पर उन्हें बिजली बिलों में छूट दी जा रही है।
विभिन्न तरह की इन छूटों की वजह से उपभोक्ताओं में डिजिटल पेमेंट का चलन भी बढ़ गया है। कैशलेस बिजली बिल भुगतान को लेकर बिजली उपभोक्ताओं में इन छूटों के कारण खासी जागरुकता बढ़ी है। सिटी सर्किल में वर्तमान में करीब 60 उपभोक्ता अपना बिजली का बिल आनलाइन जमा कर रहे हैं। सालभर पहले तक इनकी संख्या सिर्फ 7 से 8 हजार ही थी। पिछले 5 महीनों में ही करीब 15 हजार उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल जमा करने के लिए कैशलेस मोड अपनाया है।
बिजली कंपनी कैशलेस बिल जमा करने पर उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए न केवल प्रति बिल न्यूनतम 5 रुपए तक की छूट दे रही है बल्कि इसके साथ बिल राशि का अधिकतम आधा प्रतिशत कैशलेस छूट भी देती है. घरेलू एलटी बिजली बिल भुगतान पर यह छूट दी जा रही है. हालांकि इस सुविधा के लिए उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में जमा की जाने वाली राशि से अधिक रकम होना आवश्यक है।