scriptमहाविद्यालयों में 25 हजार सीटें बढ़ाई गई -डॉ. मोहन यादव | 25 thousand seats were increased in colleges - Dr. Mohan Yadav | Patrika News

महाविद्यालयों में 25 हजार सीटें बढ़ाई गई -डॉ. मोहन यादव

locationभोपालPublished: Oct 20, 2021 07:41:56 pm

262 शासकीय और 17 निजी महाविद्यालयों मे 25 हजार सीटें बढाई गई

Talent of students being tested by taking baseline test in schools

Talent of students being tested by taking baseline test in schools



भोपाल : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के हित में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। जो महाविद्यालय छात्रों के आवेदन के आधार पर सीटों की वृद्धि चाहते हैं, वह अपना प्रस्ताव राज्य सरकार को शीघ्र भेजें। हम हर हालत में 21 अक्टूबर तक स्वीकृति प्रदान करेंगे।
डॉ. मोहन यादव ने बताया कि 262 शासकीय और 17 निजी महाविद्यालयों मे 25 हजार सीटें बढाई गई हैं।उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी विद्यार्थियों को इसी सत्र में प्रवेश मिल सके और जो नए कोर्स शुरू किए गए हैं उसका सभी लाभ उठा सकें।
नए विषयों के अध्यापन की मंजूरी

राज्य शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 मे विभिन्न महाविद्यालयों मे नए विषयों को शुरू करने कि स्वीकृति प्रदान की गई है इस संबंध में विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।
उज्जैन के शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर अर्थशास्त्र, हिंदी एवं राजनीति शास्त्र विषयों के अध्यापन को स्वीकृति दी गई है।

उज्जैन के ही शासकीय माधव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए आधार पाठ्यक्रम, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी साहित्य ,अंग्रेजी साहित्य एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन तथा बीकॉम, बीकॉम विद कंप्यूटर एप्लीकेशन और बीकॉम विद टैक्सेशन के अध्यापन की मंजूरी दी गई है।
इसी प्रकार भोपाल के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर कत्थक विषय पर अध्यापन प्रारंभ होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो