script3500 सीटों के लिए 26 से आयुष काउंसिलिंग | 26 to AYUSH counseling for 3500 seats | Patrika News

3500 सीटों के लिए 26 से आयुष काउंसिलिंग

locationभोपालPublished: Nov 24, 2020 01:34:43 pm

Submitted by:

Pushpam Kumar

प्रदेश के 42 कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

3500 सीटों के लिए 26 से आयुष काउंसिलिंग

3500 सीटों के लिए 26 से आयुष काउंसिलिंग

भोपाल. प्रदेश समेत देशभर के सरकारी और निजी आयुष कॉलेजों में बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस एवं बीएसएमएस यूजी सीटों पर एडमिशन के लिए नीट-2020 ऑल इंडिया आयुष काउंसिलिंग का आयोजन 26 नवंबर से किया जाएगा। पहले चरण में छात्र रजिस्टेशन के साथ च्वाइस फिलिंग और अलाटमेंट ले सकेंगे। पहले चरण में खाली सीटों पर दाखिले के लिए के 22 दिसंबर से दूसरा और इसके बाद 13 जनवरी से मॉपअप राउंउ होगा। 28 फरवरी के बाद खाली सीटों पर दाखिला नहीं दिया जाएगा। प्रदेश में 42 आयुष कॉलेजों की साढ़े तीन हजार एवं देशभर में 700 से ज्यादा आयुष कॉलेजों की 40 हजार से ज्यादा स्नातक सीटों को काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा। नीट-2020 परीक्षा 13 सितंबर को देशभर में एक साथ हुई थी, परिणाम 16 अक्टूबर को घोषित हुए थे। खुशीलाल शासकीय आयुर्वेद कॉलेज में 10 विषयों में 64 एमडी (पीजी) सीट को सत्र 2020-21 के लिए केंद्रीय आयुष मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।
काउंसिलिंग शुरू होने के पूर्व आयुष कॉलेजों की मान्यताएंं केंद्र सरकार शीघ्र जारी करे ताकि छात्र समान अवसर के साथ चुनिंदा कॉलेज में प्रवेश ले सकें।
डॉ. राकेश पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता आयुष मेडिकल एसोसिएशन

ट्रेंडिंग वीडियो