scriptकिसानों को नहीं होगी परेशानी, पिछले साल की तुलना में इस साल 27 फीसदी अधिक यूरिया का वितरण | 27 more Urea distribution this year than last year | Patrika News

किसानों को नहीं होगी परेशानी, पिछले साल की तुलना में इस साल 27 फीसदी अधिक यूरिया का वितरण

locationभोपालPublished: Nov 06, 2020 07:20:15 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

गत वर्ष की तुलना में प्रदेश को दोगुने से अधिक यूरिया प्राप्त हुआ है।

किसानों को नहीं होगी परेशानी, पिछले साल की तुलना में इस साल 27 फीसदी अधिक यूरिया का वितरण

किसानों को नहीं होगी परेशानी, पिछले साल की तुलना में इस साल 27 फीसदी अधिक यूरिया का वितरण

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश को गत वर्ष की तुलना में इस बार 2 गुना से अधिक यूरिया प्राप्त हुआ है। गत वर्ष भारत सरकार से इस अवधि तक 3.08 लाख मीट्रिक टन यूरिया मिला था, जबकि इस वर्ष अभी तक 6.09 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्रदेश को प्राप्त हो गया है। किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार समय पर यूरिया प्रदाय सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री मंत्रालय में प्रदेश में यूरिया प्रदाय की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
4800 विक्रय केन्द्रों से वितरण
प्रदेश में सहकारी क्षेत्र में 4800 विक्रय केन्द्र बनाए गए हैं, जहां से सहकारी समितियों, विपणन संघ, एमपी एग्रो के माध्यम से किसानों को यूरिया का नगद वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष प्रदेश में सहकारी एवं निजी क्षेत्र में यूरिया के वितरण का अनुपात 70: 30 रखा गया है।
मोबाइल एप से भी यूरिया प्रदाय
किसानों को यूरिया का प्रदाय POS मशीन द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा ‘बायोमेट्रिक स्कैनर डिवाइस’ एवं ‘एंड्राइड मोबाइल एप’ के माध्यम से भी यूरिया के प्रदाय का विकल्प दिया गया है। गत वर्ष प्रदेश में सर्वाधिक 17 लाख 98 हजार मीट्रिक टन यूरिया का उपयोग किया गया था। इसी को आधार मानकर इतनी ही मात्रा में इस वर्ष किसानों के लिए यूरिया की व्यवस्था की जा रही है।
27 प्रतिशत अधिक वितरण
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रदेश में किसानों को यूरिया का 27 प्रतिशत अधिक वितरण किया गया है। गत वर्ष इस अवधि तक किसानों को 3.07 लाख मीट्रिक टन यूरिया वितरित किया गया था, जबकि इस वर्ष अभी तक 3.91 लाख मीट्रिक टन यूरिया वितरित किया जा चुका है। इस वर्ष प्रदेश को भारत सरकार द्वारा माह नवंबर के लिए 7 लाख 3 हजार मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन प्रदाय किया गया है, जिसमें स्वदेशी यूरिया 2 लाख 30 हजार मीट्रिक टन एवं आयातित यूरिया 4 लाख 73 हजार मीट्रिक टन है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो