हम बात कर रहे हैं राजधानी भोपाल के पुराने क्षेत्र में निवास करने वाली महज २७ साल की लड़की के बारे में, जब भी उन्हें किसी बात को लेकर गुस्सा आता है, तो वह अपने शरीर पर टैटू बनवाने पहुंच जाती है, हालात यह है कि वर्तमान में इस लड़की के पूरे शरीर पर आपको तरह तरह के टैटू नजर आएंगे, इन टैटू को बनवाते समय जो दर्द होता है, वह दर्द इस लड़की को काफी सकुन देता है, यही कारण है कि ये लड़की गुस्से वाली अवस्था में अपने शरीर को गुदवाने पहुंच जाती है।
6 माह से चढ़ी है ये सनक
बताया जा रहा है कि इस लड़की पिछले छह माह से गुस्सा आने पर अपने ही शरीर पर टैटू गुदवाने की सनक छूटती है, जब तक वह अपने शरीर पर टैटू नहीं बनवा लेती है, उसे शांति नहीं मिलती है, हालात यह है कि इस लड़की ने पिछले ६ माह में अपने शरीर पर करीब ७० से अधिक टैटू गुदवा लिए हैं, यानी इस लड़की को एक माह में करीब एक दर्जन बार गुस्सा आता है।
जानिये क्या कहते हैं मनोचिकित्सक
युवती द्वारा इस प्रकार गुस्सा आने पर अपने शरीर पर टैटू गुदवाने के मामले को परिजन एक समस्या मानने लगे है, उन्होंने अपनी बेटी को मनोचिकित्सक को दिखाया है, इस बारे में मनोचिकित्सक का कहना है ये लड़की स्टे्रस यानी तनाव में आने के कारण टैटू बनवाती है, क्योंकि टैटू बनवाने के दौरान जो दर्द होता है, उससे उसे राहत मिलती है। हैरानी की बात तो यह है कि ये लड़की खुद भी समझ रही है कि इस प्रकार बार बार शरीर पर टैटू बनवाना ठीक नहीं है, लेकिन जब भी वह गुस्से से भर जाती है, तो इस समस्या से बाहर निकलने के लिए उसे अब टैटू गुदवाना पड़ता है। इस लड़की ने अपने शरीर पर सांप, बिच्छू, मकड़ी, पिस्टल, जंजीर आदि टैटू बनवा रखे हैं।
यह भी पढ़ें : बंद हो गए 1200 स्कूल, अगर यहीं पढ़ता था आपका बच्चा, तो तुरंत लेना पड़ेगा एक्शन
ये करें उपाय
मनोचिकित्सक ने बताया कि इस प्रकार की समस्या तनाव के कारण होती है, व्यक्ति को अकेला नहीं रहना चाहिए, व्यर्थ के तनाव और गुस्से से बचना चाहिए, परिवार में सभी से हिल मिलकर रहना चाहिए, पढ़ाई लिखाई के साथ खेलकूद और संगीत सुनने, मनोरंजक व ज्ञानवर्धक किताबें पढऩा चाहिए।