scriptकोरोना हारा, हम जीते: प्रदेश में अब तक 28155 लोगों को लगा टीका, साइड इफेक्ट की कोई सूचना नहीं | 28155 people have been vaccinated in the state | Patrika News

कोरोना हारा, हम जीते: प्रदेश में अब तक 28155 लोगों को लगा टीका, साइड इफेक्ट की कोई सूचना नहीं

locationभोपालPublished: Jan 21, 2021 09:07:19 am

Submitted by:

Pawan Tiwari

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को किया जा रहा है।

कोरोना हारा, हम जीते: प्रदेश में अब तक 28155 लोगों को लगा टीका, साइड इफेक्ट की कोई सूचना नहीं

कोरोना हारा, हम जीते: प्रदेश में अब तक 28155 लोगों को लगा टीका, साइड इफेक्ट की कोई सूचना नहीं

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारू है। प्रारंभिक 2 दिनों में प्रदेश में 150 केन्द्रों पर 18 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई है। सभी पूर्णत: स्वस्थ हैं तथा कहीं से भी किसी प्रकार के ‘साइड इफेक्ट’ की कोई सूचना नहीं है। 20 जनवरी को जारी हेल्थ विभाग के बुलेटिन के अनुसार, अभी तक प्रदेश में 28155 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

भोपाल में प्रतिदिन औसत 80 नए प्रकरण
कोरोना की जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि भोपाल में 80 नए प्रकरण प्रतिदिन का औसत है। इंदौर में 50 प्रकरण प्रतिदिन का तथा ग्वालियर में 19 प्रकरण प्रतिदिन का औसत है। नए प्रकरणों में भोपाल में 60, इंदौर में 38, जबलपुर में 26, बैतूल में 21, खरगोन में 10 तथा रतलाम में 10 मरीज पॉजीटिव आए हैं।
सप्ताह में 4 दिन टीकाकरण
प्रदेश में कोरोना टीकाकरण सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को किया जा रहा है। प्रथम दो दिन 16 एवं 18 जनवरी को 18 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई तथा 20 जनवरी को दोपहर तक 6 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई।
वैक्सीन के 4 लाख 31 हज़ार डोज और प्राप्त
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के पर्याप्त डोज प्राप्त हो गए हैं। पूर्व में प्रदेश को ‘कोविशील्ड’ के 5 लाख 6 हजार डोज प्राप्त हुए थे, अब 4 लाख 31 हजार डोज और प्राप्त हो गए हैं।
2 सप्ताह में हो जाएंगे 450 केन्द्र
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुलेमान ने बताया कि अभी प्रदेश के 150 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। आने वाले 2 सप्ताह में प्रदेश के 450 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yqwen
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो