उत्कृष्ट सडक़ों के कायाकल्प में तीन करोड़ खर्च, गली-मोहल्लों की सडक़ों के गड्ढें भी भर नहीं कर पा रही नपा
भोपालPublished: Jun 28, 2023 08:48:36 pm
शहर की उत्कृष्ट सडक़ों के कायाकल्प (डामरीकरण)के लिए नगरपालिका ने दो महीनों में तीन करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर दिए, लेकिन गली-मोहल्लों की मुख्य सडक़ों के गड्ढें नगरपालिका से नहीं भरा पाए हैं।


Ganj road turned into potholes
इंट्रो. शहर की उत्कृष्ट सडक़ों के कायाकल्प (डामरीकरण)के लिए नगरपालिका ने दो महीनों में तीन करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर दिए, लेकिन गली-मोहल्लों की मुख्य सडक़ों के गड्ढें नगरपालिका से नहीं भरा पाए हैं। बारिश में इन सडक़ों पर तालाबनुमा स्थिति निर्मित हो गई है। गली-मोहल्ले की बात तो दूर गंज व्यवसायिक क्षेत्र की मुख्य सडक़ के गड्ढें तक नहीं भरे गए है।
बैतूल. बारिश में सडक़ों पर गड्ढें होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। जगह-जगह सडक़ों पर गड्ढों में बारिश का पानी थम रहा है। सडक़ों की सबसे खराब हालत वार्डों के अंदर नजर आती है। मेन रोड से लगी वार्डों की मुख्य सडक़े पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं, जिन्हें बारिश से पहले सुधारा तक नहीं गया है। कहने को नगरपालिका ने सीसी रोड निर्माण के थोक में टेंडर निकाले हैं, लेकिन सडक़ों के गड्ढें भरने के लिए मरम्मत कार्य का कोई टेंडर नहीं निकाला गया है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।