ईवीएम की जांच पूरी
ईवीएम की पहले चरण की जांच पूरी हो गई है। अब इसकी जांच अब मतदान रवाना होने के पहले ही की जाएगी। पहले चरण की जांच में यह देखा जाता है कि ये मशीनें चालू हैं अथवा नहीं। अगर किसी तरह की उनमें गड़बडिय़ां पाई जाती है तो उन्हें सुधारा जाता है। दोनों चरणों के निकाय में कुल 30 हजार 761 ईवीएम लगेंगी, इसमें पहले चरण में 18689 और दूसरे चरण में 12072 ईवीएम शामिल हैं।
एनजीओ करेंगे मतदाता जागरूकता में सहयोग
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता के लिए सारिका घारू अध्यापिका सोहागपुर, जिला होशंगाबाद, स्वयंसेवी संगठन ट्रॉसफार्म रूरल इंडिया और समर्थन-सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट से आग्रह किया है। सिंह ने बताया कि ये संस्थाएं संबंधित जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा प्रचार-प्रसार के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से संपर्क कर निर्वाचन संबंधी जानकारी ले सकते हैं। ट्रांसफार्म रूरल इंडिया और समर्थन को झाबुआ, अलीराजपुर, बडवानी, धार, देवास, मंडला एवं डिंडोरी जिले और समर्थन को पन्ना, छतरपुर, उमरिया, खंडवा और सीहोर जिलों में मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता के लिए कहा गया है।
ईव्हीएम से मतदान का करें प्रचार-प्रसार : सिंह
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईव्हीएम से मतदान प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। नगर निगमों के महापौर तथा नगर निगमों, नगरपालिका परिषदों एवं नगर परिषदों के पार्षद पदों के लिए ईव्हीएम से वोट डाले जाएंगे। सिंह ने कहा है कि नगरीय निकायों में हाट-बाजारों, मेलों, महाविद्यालयों, भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों, आंगनवाडियों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच एवं परीक्षण के बाद अभिप्रमाणित ईव्हीएम का विधिवत प्रदर्शन कराएं। ईव्हीएम की कार्यप्रणाली एवं संचालन की प्रक्रिया भी विस्तारपूर्वक समझाई जाए।
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईव्हीएम से मतदान प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। नगर निगमों के महापौर तथा नगर निगमों, नगरपालिका परिषदों एवं नगर परिषदों के पार्षद पदों के लिए ईव्हीएम से वोट डाले जाएंगे। सिंह ने कहा है कि नगरीय निकायों में हाट-बाजारों, मेलों, महाविद्यालयों, भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों, आंगनवाडियों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच एवं परीक्षण के बाद अभिप्रमाणित ईव्हीएम का विधिवत प्रदर्शन कराएं। ईव्हीएम की कार्यप्रणाली एवं संचालन की प्रक्रिया भी विस्तारपूर्वक समझाई जाए।