script

अब जानलेवा हुई तीसरी लहर, 5 दिन में ही 35 ने गंवा दी जान

locationभोपालPublished: Jan 27, 2022 06:13:23 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

कोरोना का खतरा टला नहीं है..

corona-new-variant.jpg

corona

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना बढ़ रहा है। प्रदेश में बीते पांच दिन में 35 संक्रमितों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी, जबकि 1 से 21 जनवरी के बीच 29 मौतें हुई थीं। 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 11 हजार 275 नए केस मिले थे। नए केसों में जरूर कमी आई है। बड़े शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना के नए केस 30 से 891 तक घट गए हैं, लेकिन छोटे शहरों में केस बढ़े हैं। शाजापुर, आगर, झाबुआ, रायसेन, बैतूल जैसे जिलों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में 26 जनवरी को 9532 नए केस मिले। 21 जनवरी में 11,275 केस मिले थे। यानी पांच दिन में 1744 तक केस कम हैं, लेकिन पांच दिन से लगातार हो रही संक्रमितों की मौत चिंता बढ़ा रही है।

पिछले चार दिनों से भले ही कोरोना पॉजिटिव की संख्या में कुछ कमी आई हो लेकिन मौतों का सिलसिला थमा नहीं है। बुधवार को फिर 2278 कोरोना के नए कोरोना पेशेंट्स आए हैं जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इनके सहित केवल 6 दिनों में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। यानी हर दिन औसतन 2 से 3 मौतें हो रही हैं। खास बात यह कि इनमें अब 50 वर्ष से कम उम्र के भी हैं। विभाग का कहना है कि सीधे तौर पर किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई है उन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी थे।

बुधवार को रात वाली बात यह रही कि 3005 पेशेंट्स डिस्चार्ज भी किया गया है और अब अब एक्टिव केसों की संख्या 19141 है। इनमें से करीब 200 पेशेंट्स विभिन्न अस्पतालों में एडमिट हैं। इनमें से कुछ सरकारी MRTB, बॉम्बे हॉस्पिटल, अरबिंदो व अन्य प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट हैं।

मध्य प्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेज गति से चल रही है. राज्य में कोरोना टीकाकरण की ताजा स्थिति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 11 करोड़ डोज दी गई है. 97फीसदी लोगों को पहली डोज़ और 93फीसदी से अधिक लोगों दूसरी डोज दी गई है। वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में 73 फीसदी से अधिक 15-17 साल के बच्चों को टीका लग चुका है और 60 साल से अधिक आयु के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज देने का कार्य तेज़ी से चल रहा है।

साथ ही उन्होंने ट्वीट किया धार के 15 से 18 वर्ष के बेटे-बेटियों को जीवन सुरक्षा चक्र के अभियान टीकाकरण में विशिष्ट योगदान के लिए हार्दिक बधाई!. उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के अपने सभी पात्र बच्चों से आग्रह करता हूं कि स्वयं टीका लगवाइये और दूसरों को प्रेरित कीजिये।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87cvm6

ट्रेंडिंग वीडियो