स्मार्ट सिटीज की 38 फीसदी परियोजनाएं अभी तक धरातल पर नहीं
भोपालPublished: Sep 27, 2022 09:34:09 pm
- तीन फीसदी परियोजनाओं की अब हुई निविदा जारी
- शहरों को दस माह के अंदर अपना काम पूरा करना है


अवैध बजरी पर एयर स्ट्राइक, ड्रोन से पकड़ा स्टॉक,अवैध बजरी पर एयर स्ट्राइक, ड्रोन से पकड़ा स्टॉक,अब चहक रहा हर चौराहा, शॉपिंग मॉल में भी रात एक बजे तक जारी है चहलकदमी
भोपाल। प्रदेश के सातों शहरों की स्मार्ट सिटी पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतर पाई हैं। इन शहरों में स्मार्ट सिटीज की 38 फीसदी परियोजनाएं काम पूरा नहीं हो पाया है। इसमें से तीन फीसदी परियोजनाओं का य तो स्मार्ट सिटी निविदा जारी कर चुके हैं या फिर जारी करने की तैयारी में हैं। शहरों को दस माह के अंदर अपना काम पूरा करना है।
भोपाल शहर में अकेल तीन विभिन्न परियोजनाओं के काम के लिए 2313 करोड़ की निविदाएं हाल ही में जारी की गई है। इसी तरह से ग्वालियर में साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों की टेंडर जारी किए गए हैं। इन दोनों शहरों के बड़े कामों होना है। इन परियोजनों को पूरा करने के लिए इन शहरों को रात दिन काम करना होगा। हालांकि स्मार्ट सिटीज सभी कार्यों की निविदा जारी कर दी है, जिससे मिशन को यह बता दिया जाए कि हमारे सभी परियोजनों के काम चल रहे हैं। हालांकि सबसे ज्यादा 17 परियोजनाओं के लिए टेंडर इंदौर में अभी तक फाइन नहीं हुए हैं, लेकिन इनकी लागत ढाई सौ करोड़ से कम है।