शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किये हैं। इस आदेश में 4 आईएएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। वहीं, गृह विभाग ने पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये हैं। वल्लभ भवन से जारी आदेश में आईपीएस स्तर के 7 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- भाभी की शिकायत पर गिरफ्तार युवक ने पुलिस कस्टडी में लगाई थी फांसी, अब पुलिस पर गिरी गाज
एक्शन मोड में सरकार
बता दें कि, शनिवार को गुना के आरोन में शिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई। खरगोन हिंसा के एक महीने बाद एसपी, कलेक्टर सहित अन्य अफसरों पर भी गाज गिरी। खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी को पीएचक्यू बुला लिया गया है, वहीं यहां के कलेक्टर अनुग्रह पी को मध्य प्रदेश से बाहर दिल्ली में पदस्थापना दी गई है। इन्हें एमपी भवन में ओएसडी बनाया गया है। इसी तरह सिवनी के सेमरिया गांव में दो आदिवासियों के साथ हुई मॉबलिंचिंग मामले में एसपी कुमार प्रतीक समेत कुरई थाना और बादलपार चौकी स्टाफ को हटा दिया गया है।
इन IAS अफसरों के हुए तबादले
-अनुग्रह पी कलेक्टर खरगोन ओएसडी एमपी भवन नई दिल्ली
-कुमार पुरुषोत्तम कलेक्टर रतलाम कलेक्टर खरगोन
-तरुण भटनागर अपर आयुक्त जबलपुर कलेक्टर निवाड़ी
-नरेन्द्र सूर्यवंशी कलेक्टर निवाड़ी कलेक्टर रतलाम
इन IPS अफसरों के हुए तबादले
-कुमार प्रतीक एसपी सिवनी एआइजी पीएचक्यू भोपाल
-आशुतोष एसपी झाबुआ एसपी सतना
-सिद्धार्थ चौधरी एसपी खरगोन एआइजी पीएचक्यू भोपाल
-धर्मवीर सिंह एसपी सतना एसपी खरगोन
-अरविंद तिवारी पुलिस उपायुक्त इंदौर एसपी झाबुआ
-मनोज खत्री एसपी एसटीएफ इंदौर एएसपी खरगोन
-नीरज चौरसिया एएसपी खरगोन एआइजी पीएचक्यू भोपाल
दूल्हे के हर्ष फायर का वीडियो वायरल, देखें वीडियो