script4 thousand crore Daudhan Dam in Ken Betwa Link Project | 45 हजार करोड़ की परियोजना में बनेगा 4 हजार करोड़ का दौधन बांध | Patrika News

45 हजार करोड़ की परियोजना में बनेगा 4 हजार करोड़ का दौधन बांध

locationभोपालPublished: Sep 22, 2023 10:07:06 am

Submitted by:

deepak deewan

एमपी की महत्वाकांक्षी केन बेतवा लिंक परियोजना की प्रक्रिया और तेज हो गई है। यह परियोजना एमपी के साथ ही यूपी की भी तस्वीर बदल देगी। करीब 45 हजार करोड़ की केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत एक बांध भी बनाया जाएगा। लगभग 4 हजार करोड़ में बनाए जाने वाले इस दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखने पीएम मोदी एमपी आ सकते हैं।

kenb.png
केन बेतवा लिंक परियोजना की प्रक्रिया और तेज

एमपी की महत्वाकांक्षी केन बेतवा लिंक परियोजना की प्रक्रिया और तेज हो गई है। यह परियोजना एमपी के साथ ही यूपी की भी तस्वीर बदल देगी। करीब 45 हजार करोड़ की केन बेतवा लिंक परियोजना के अंतर्गत एक बांध भी बनाया जाएगा। लगभग 4 हजार करोड़ में बनाए जाने वाले इस दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखने पीएम मोदी एमपी आ सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.