scriptशताब्दी समेत कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ ट्रेनों के बदले गए रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट | 4 trains canceled including Shatabdi | Patrika News

शताब्दी समेत कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ ट्रेनों के बदले गए रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट

locationभोपालPublished: Jan 23, 2022 11:39:26 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

– ट्रेनों को निरस्त करने व मार्ग बदलने के कारण लोगों को टालनी पड़ी यात्रा – यात्रियों को सवा लाख रुपए लौटाए रेलवे

trains.jpg

trains canceled

भोपाल। आगरा रेल मंडल में मथुरा से पलवल के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिसके चलते रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा। नई दिल्ली-चेन्नई रेल मार्ग बाधित हुआ है। नई दिल्ली से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया गया। त्रिकुल एक्सप्रेस समेत दूसरी ट्रेनों का संचालन भी रोकना पड़ा है। 14 से अधिक ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है।

भोपाल, बीना, गुना, इटारसी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा समेत अन्य स्टेशनों से इन ट्रेनों में शनिवार की यात्रा के लिए बुकिंग कराने वाले रेल यात्रियों को रेलवे द्वारा 100 फीसदी किराया लौटा दिया गया। भोपाल रेल मंडल ने 350 यात्रियों के 1.22 लाख रुपए लौटाए। ऑनलाइन बुकिंग कराने वालों को लौटाई जा रही राशि इससे पांच गुना तक आंकी गई है। इससे यात्रियों को अन्य साधनों से गंतव्य तक यात्रा करनी पड़ी।

रेल काउंटरों से टिकट खरीदने वाले यात्रियों को रेल काउंटरों से ही किराया वापस मिलेगा। जिन रेल यात्रियों ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन के पोर्टल की मदद व ऐप से टिकट खरीदे थे या फिर एजेंट काउंटरों से टिकट लिए थे उन्हें ऑनलाइन माध्यमों से किराया उनके खातों में प्राप्त होगा।

ये ट्रेन बदले हुए मार्ग से चलाई जा रहीं

– 22 जनवरी को ट्रेन 11058 अमृतसर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस को 22 जनवरी को वाया गाजियाबाद- अलीगढ़ जंक्शन- मितावली – एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर चलाई गई।

– ट्रेन 12721 हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12919 डॉ. अंबेडकर नगर- श्री माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस, 12979 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22691 बेंगलुरु- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12085 विशाखाट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट- एत्मादपुर- मितावली-गाजियाबाद होकर चलाया जा रहा है।

– हैदराबाद- नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल दु’डला-गाजियाबाद होकर चलाई जा रही है। ट्रेन 12626 नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद मितावली एत्मादपुर-अगरा कैंट होकर चलाया जा रहा है।

– अमृतसर से प्रस्थान कर बिलासपुर जाने वाली ट्रेन 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया मेरठ सिटी हापुड़-खुर्जा जंक्शन-टुंडला प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर कटनी होकर चलाया जा रहा है।

फिरोजपुर से चलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को जाने वाली ट्रेन 12138 पंजाब मेल एक्सप्रेस को परिवर्तितमार्ग को वाया रेवाड़ी- अलवर मथुरा जंक्शन होकर चलाया गया है।

– ट्रेन 12618 हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 22686 चंडीगढ़ यशवंतपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद- मितावली एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर चलाया जा रहा है। इसके कारण ये ट्रेनें देरी से भोपाल से होकर गुजर रही हैं।

शताब्दी समेत 4 ट्रेनें कैंसिल

नई दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को दोनों ओर से निरस्त कर दिया गया। इसके अलावा निजामुद्दीन-कन्याकुमारी और निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया। वहीं, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया गया, जिससे वे भोपाल नहीं पहुंचीं। इस बीच भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने वाले 495 यात्रियों ने टिकटों को निरस्त एवं री-शेड्यूल करवाया।

इनमें से 46 टिकट रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बनाए गए थे और बचे हुए में अधिकतर ऑनलाइन बनवाए गए। वहीं, रेल मंडल के भोपाल, रानी कमलापति स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर विशेष काउंटर शुरू कर टिकट वापसी की गई। शनिवार दोपहर तक 1 लाख रुपए से ज्यादा के टिकट वापस किए जा चुके थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x879vq2
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो