मध्य प्रदेश के 411 गांव में बाढ़ से हालात खराब, सेना ने संभाला मोर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी रिपोर्ट
Published: 30 Aug 2020, 12:33 PM IST
भोपाल. मध्य प्रदेश के 411 गांव में बाढ़ से हालत खराब होने पर सेना को बुलाना पड़ा है। वायु सेना और थल सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना के रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 8000 लोग बचाए गए हैं। उन्हें सुरक्षित कैंपों में पहुंचाया गया है। सीएम ने कहा है कि एक ही प्रार्थना है कि प्रशासन लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाल रहा है , वे वहां रुकने की जिद न करें। सेना ने सुबह से एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन शुरू किया है,5 हेलीकॉप्टर सेना ने भेजे है।
सेना ने सीहोर जिले के नरेला में पेड़ में बैठे हुए पांचों लोग रात को 2:30 बजे सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। सुबह एयर फोर्स अपना ऑपरेशन शुरू कर रही है। सीएम ने बताया कि मैंने आज प्रातः काल सम्मानीय प्रधानमंत्री जी से चर्चा कर उनको पूरी स्थिति की जानकारी दी है। उनका स्नेह पूर्ण समर्थन सहयोग हमको मिला है। एअरलिफ्ट करने का ऑपरेशन हमारा रायसेन के भौंती गांव में प्रारंभ होने वाला है। सीहोर जिले के सोमालवाड़ा से भी हम एअरलिफ्ट करके फंसे हुए लोगों को निकालेंगे। देश की एयर फोर्स पूरी क्षमता के साथ सहयोग करने को तत्पर है। आर्मी के दो कॉलम बरेली और बाड़ी भेजे जा रहे हैं वह पूरी तरह से उन को सुरक्षित रखने में प्रशासन की मदद करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज