MUST READ: 12 जून को तीन घंटे के लिए आएंगे उज्जैन आएंगे पीएम मोदी, देंगे ये सौगात
नए सत्र के लिए कई संशोधन किए गए हैं। अब खेलकूद (ए श्रेणी के खिलाड़ी), कला-संस्कृति, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस आदि के छात्र-छात्राओं को प्रवेश प्रक्रिया में हर कॉलेज में पांच-पांच सीटों की वृद्धि करते हुए आरक्षित कर आउट राइट (सीधे) प्रवेश दिए जाने का निर्णय लिया है।
MUST READ: खुशखबरी: इस दिन आपके खाते में आएंगे 2 हजार रुपए, बस कर लें ये 1 काम
निरस्त करने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन
प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को अपग्रेडेशन के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने के साथ ही ऑनलाइन सहमति-असहमति व्यक्त करनी होगी। अपग्रेडेशन के बाद खाली स्थानों पर प्रवीणता के आधार पर आवंटन-पत्र जारी कर ऑनलाइन शुल्क जमा करने तीन दिन दिए जाएंगे। सीएलसी में भी अपग्रेडेशन की प्रक्रिया होगी। प्रवेश निरस्त करने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन पर संबंधित कॉलेज 100 रुपए शुल्क काटकर बाकी राशि 10 कार्य दिवस में आवेदक के खाते में जमा करवाएगा।
आउट राइट के आवेदकों की संख्या ज्यादा होने पर गुणानुक्रम के आधार परप्रवेश दिया जाएगा।
डॉ. मोहन यादव, मंत्रीउच्च शिक्षा विभाग