script5 people died due to heart attack in mp | हार्ट-अटैक से 5 लोगों ने दम तोड़ा, फ्लोर तक पर भर्ती मरीज, कड़ाके की ठंड ने बरपाया कहर | Patrika News

हार्ट-अटैक से 5 लोगों ने दम तोड़ा, फ्लोर तक पर भर्ती मरीज, कड़ाके की ठंड ने बरपाया कहर

locationभोपालPublished: Jan 17, 2023 10:29:48 am

Submitted by:

deepak deewan

मरीजों को फ्लोर तक पर भर्ती करना पड़ रहा, कार्डियोलॉजी में मरीजों की संख्या बढ़ गई, महज 24 घंटे में हार्ट-अटैक से 5 लोगों ने तोड़ा दम

attack_17jan.png
कार्डियोलॉजी में मरीजों की संख्या बढ़ गई

भोपाल. मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड ने कहर बरपाया दिया है. इससे खासतौर पर ग्वालियर चंबल इलाके में दिक्कत आ रही है. यहां पारा 5 डिग्री से भी नीचे जा पहुंचा है। चुभन भरी बर्फीली हवाओं के कारण दिल के रोगियों से अस्पताल भरा गए हैं. स्थिति ये है कि अस्पतालों के फ्लोर तक पर मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है. यहां महज 24 घंटे में हार्ट-अटैक से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया है. कार्डियोलॉजी विशेषज्ञों ने छाती या पेट में जरा सा दर्द होने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.