भोपालPublished: May 12, 2023 12:01:02 pm
Subodh Tripathi
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और रिजर्वेशन की घोषणा कर दी है, जिसका फायदा सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को मिलेगा।
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज की सीटों में 5 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया गया है, इस आरक्षण का लाभ उन स्टूडेंट्स को मिलेगा, जिन्होंने कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में की है, ऐसे में जो बच्चे सीबीएसई और अन्य प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं, वे भी सरकारी स्कूलों का रूख करेंगे, क्योंकि सरकारी स्कूलों में बच्चों की फीस भी बहुत कम होती है ऊपर से अब उन्हें मेडिकल सीटों का आरक्षण भी मिलेगा।