भोपालPublished: Jan 08, 2023 08:34:05 pm
Shagun Mangal
भोपाल. शहरी सीमा में लगातार बाघ मूवमेंट हो रहा है और वन क्षेत्र में अवैध गतिविधियां बढ़ रही है। अभी बाघ, तेंदुए कब, कहां और किस रास्ते से शहर की ओर आ रहे हैं इसकी जानकारी वन विभाग को नहीं लग पा रही है। मैनिट में हुए बाघ विचरण के बाद कालियासौत या वाल्मी की पहाड़ी पर 5वा ई-सर्विलियंस कैमरा टावर लगाने की मांग उठी थी। इस टावर की जरूरत शहर की तरफ बार-बार आ रहे बाघ व तेंदुए की निगरानी करने के लिए पड़ रही है।