scriptशिवपुरी जिला अस्पताल की घटना पर सिविल सर्जन समेत 6 निलंबित | 6 including civil surgeon suspended in Shivpuri district hospital inci | Patrika News

शिवपुरी जिला अस्पताल की घटना पर सिविल सर्जन समेत 6 निलंबित

locationभोपालPublished: Oct 17, 2019 08:32:49 am

स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने सख्त कार्रवाई के दिये थे निर्देश

shivpuri_hospital.jpg

भोपाल. राज्य शासन ने शिवपुरी जिला अस्पताल में शव के साथ बरती गई लापरवाही की घटना को गंभीरता से लिया है। घटना की प्रारंभिक जाँच में लापरवाही सामने आने पर सिविल सर्जन एवं ड्यूटी डॉक्टर तथा 5 कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

शिवपुरी जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. पी.के. खरे और ड्यूटी रूम डॉ. दिनेश राजपूत को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही स्टॉफ नर्स रेवती सूर्यवंशी, प्रियंका बिहारे, अलका गुप्ता, वार्डबॉय संजय शर्मा और सुरक्षा गार्ड केशव रावत को भी निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जाँच के आदेश भी दिये गये हैं।

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट से फोन पर चर्चा की थी।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर से चर्चा की थी। जिला कलेक्टर द्वारा प्रभावित परिवार को भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार मण्डल योजना के तहत 6 हजार रुपये अंत्येष्टि सहायता और 2 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि मंजूर की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो