भोपाल

एक दिन में बरसा महीने का 60 प्रतिशत पानी, बाकी 28 दिन बूंदाबांदी

पूरे महीने में 21 अगस्त को गिरे 153.9 मिमी बारिश ने संभाला औसत, नहीं तो 2017 से भी कम होती बारिश

भोपालAug 30, 2018 / 07:44 am

Sumeet Pandey

60 percent water of rainy month in one day

भोपाल। अगस्त महीने में बारिश के सामान्य कोटे के स्तर को छूने की अब कोई उम्मीद नहीं बची है। मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार अगस्त में सामान्य बारिश का कोटा 346 मिमी का है, जबकि 29 दिन बीत जाने पर भी अब तक मात्र 250 मिमी पानी ही बरसा है। पूरे महीने के इस आंकड़े में भी 60 फीसदी से अधिक का हिस्सा केवल सावन के आखिरी सोमवार की शाम से बरसे पानी का है।

 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दो दिनों में भी शहर में बारिश की उम्मीद नहीं है। बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहे नए सिस्टम के सक्रिय होने से तीन सितम्बर के बाद बारिश का एक और दौर शुरू होने की उम्मीद मौसम विशेषज्ञ जता रहे हैं। मंगलवार को भी दिन भर आसमान में बादल तो छाए रहे। मौसम केन्द्र बैरागढ़ ने पिछले 24 घंटों में मात्र 16.8 मिमी बरसात दर्ज की गई, लेकिन यह आंकड़ा भी देर रात दो से चार बजे के बीच दो घंटों में हुई बारिश का है। मंगलवार को पूरा दिन लगभग सूखा रहा और बरसात केवल ट्रेस की गई।

2017 से भी सूखा बीता इस साल का अगस्त
वर्ष 2017 में अगस्त महीने में कुल 126 मिमी बारिश हुई थी। वहीं इस वर्ष अगस्त में अब तक 250 मिमी बारिश हो चुकी है, लेकिन इसमें से 20 अगस्त की रात से 21 अगस्त की दोपहर तक हुई 153.9 मिमी बारिश को हटा दें तो 28 दिन में कुल बारिश का आंकड़ा केवल 96.1 मिमी का रहा जाता है।

 

21 को ही बरसा सीजन का सबसे ज्यादा पानी
21 अगस्त की बारिश न केवल अगस्त बल्कि पूरे सीजन की सर्वाधिक रही। जानकारों का कहना है कि एक दिन में हुई बारिश से कागजों पर आंकड़ा तो बढ़ जाता है, लेकिन अचानक हुई बारिश का पानी बह जाता है और कृषि से लेकर भूजल स्तर बढऩे में इसका सीधा फायदा नहीं मिलता।

 

विशेषज्ञ बोले सितम्बर से उम्मीद
शहर में कई हिस्सों में कांस फूले दिखाई पडऩे लगे हैं। देशी जानकार इसे बरसात के बूढ़े होने का संकेत मानते हैं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अभी उम्मीद खत्म नहीं हुई है। विभाग के अनुसार 30 सितम्बर को आधिकारिक रूप से मानसून सीजन खत्म होगा। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि तीन से चार सितम्बर से एक और दौर शुरू होगा। वहीं सितम्बर के पूरे महीने में दो-तीन ऐसे स्पेल आ सकते हैं जिससे कोटा बहुत हद सुधर जाएगा।

 

बारिश के आंकड़े
अगस्त 2018 (29 अगस्त तक )- 250 मिमी
एक से 20 अगस्त तक – 73 मिमी
21 अगस्त को दर्ज बारिश- 153.9 मिमी
21 से 29 अगस्त तक बारिश- 24 मिमी
अगस्त 2017 में कुल बारिश- 126 मिमी

Home / Bhopal / एक दिन में बरसा महीने का 60 प्रतिशत पानी, बाकी 28 दिन बूंदाबांदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.