scriptमप्र में रेल विकास के लिए पांच वर्ष में हर साल हुआ 4205 करोड़ का निवेश, मिली 67 ट्रेनों की सौगात | 67 trains received for MP | Patrika News

मप्र में रेल विकास के लिए पांच वर्ष में हर साल हुआ 4205 करोड़ का निवेश, मिली 67 ट्रेनों की सौगात

locationभोपालPublished: Oct 18, 2018 02:07:28 am

Submitted by:

Bharat pandey

मध्य प्रदेश में रेलवे के विकास पर किए गए कार्यों का रेलवे ने जारी किया डाटा। नई टे्रनों, नई रेल लाइन, दोहरीकरण, विद्युतीकरण और यात्री सुविधाओं की दी जानकारी

mp trains

67 trains received for MP

भोपाल। वर्ष 2014 से 19 के बीच मध्य प्रदेश में रेल विकास के लिए औसत वार्षिक बजट अनुदान प्रतिवर्ष 4205 करोड़ रुपए दिया गया है। यह अनुदान 2009-14 के बीच दिए गए प्रतिवर्ष 632 करोड़ रुपए से 6.5 गुना ज्यादा है। रेलवे ने इन पांच वर्षों में अकेले मध्य प्रदेश को 67 नई ट्रेन सेवाओं को शुरू किया है। यही नही 39 ट्रेनों का विस्तार और 12 ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की है। इनमें भोपाल से खजुराहो के बीच शुरू की गई महामना एक्सप्रेस डेली व भोपाल सिंगरोली के बीच द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है।

दरअसल रेलवे ने पिछले पांच साल में मध्य प्रदेश में किए गए विकास कार्यों का डेटा जारी किया है। नयी रेलवे नया मध्य प्रदेश के नाम से जारी इस बुकलेट में मध्य प्रदेश में रेल विकास के लिए 2014 से वर्तमान तक किए गए कार्यों को उल्लेख किया गया है। इन सुविधाओं में स्टेशनों का पुननिर्माण, मल्टी फंक्शनल काम्प्लेक्स, नई ट्रेन, आरओबी-आरयूबी का निर्माण, ट्रैक का विद्युतीकरण आदि की जानकारी दी गई है।

यह रहा आंकड़ा
2014 से पूर्ण किए गए आधारभूत संरचना के कार्य
135 किमी नई लाइनें
175 किमी लाइनों का दोहरीकरण
234 किमी गेज रुपांतरण

ये शुरू हुई नई लाइन परियोजनाएं
परियोजना मार्ग लागत
इंदौर-जबलपुर 342 किमी 4320 करोड़ रुपए
नीमच-बड़ी सदरी 7 किमी 66 करोड़ रुपए
इंदौर-मनमाड़ वाया मालेगांव 172 किमी 4256 किमी रुपए
रेल फ्लाईओवर परियोजनाएं
परियोजना दूरी लागत
इटारसी नार्थ-साउथ फ्लाईओवर 26 किमी 410 करोड़ रुपए
मालखेड़ी—महादेवखेड़ी 9 किमी 54 करोड़ रुपए
कटनी फ्लाईओवर 21 किमी 582 करोड़ रुपए


विकास और तेजी से होगा
पूरे मध्य प्रदेश में रेल विकास के लिए पिछले पांच सालों में बड़े स्तर पर कार्य किया गया है। यह पूरे प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। उम्मीद है कि आने वाले समय में यह विकास और तेजी से होगा।
शोभन चौधुरी, डीआरएम भोपाल रेल मंडल

यात्रियों के लिए 3 दिन चलेगी बीना कटनी पैसेंजर
भोपाल। दशहरे के त्यौहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बीना से कटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को तीन दिन 18 से 20 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि मेंटेनेंस के चलते रेलवे ने इस ट्रेन को 12 से 30 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया था। अब गाड़ी संख्या 51601 / 51602 बीना कटनी पैसेंजर बीना से कटनी मुड़वारा तक चलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो