भोपालPublished: Jan 10, 2023 03:18:58 pm
Ashtha Awasthi
-सरकारी कार्यालयों में भी 70 फीसदी लेनदेन अब मोबाइल ऐप से
-कैश हैंडलिंग के रोजाना तीन घंटे बच रहे
भोपाल। बिल भुगतान समेत अन्य लेनदेन में भोपाल काफी बदल गया है। बिजली कंपनी, नगर निगम, गारंटी केंद्र जैसे आम जनता से लेन देन से जुड़े विभागों में 60 फीसदी बिल व शुल्क अब ऑनलाइन जमा हो रहा है। इस मामले में बिजली कंपनी सबसे अव्वल है। यहां दिसंबर 2022 तक 90 फीसदी भुगतान ऑनलाइन हो गया। जबकि 80 फीसदी दुकानदारों ने लेन देन के इस नवाचार को अपना लिया है। ये रोजाना के तीन घंटे बचा रहे हैं।