scriptबेटियों को डर से दिलाओ आजादी, मनचलों पर होती सख्ती तो जिंदा होती मेरी बेटी.. | 72 independence day Beti Bachao Campaign Is not Successful | Patrika News

बेटियों को डर से दिलाओ आजादी, मनचलों पर होती सख्ती तो जिंदा होती मेरी बेटी..

locationभोपालPublished: Aug 15, 2018 02:22:55 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

बेटियों को डर से दिलाओ आजादी, मनचलों पर होती सख्ती तो जिंदा होती मेरी बेटी

news

बेटियों को डर से दिलाओ आजादी, मनचलों पर होती सख्ती तो जिंदा होती मेरी बेटी

भोपाल. टीला जमालपुरा में 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि मनचले से परेशान होकर उसने फांसी लगाई है। छात्रा की मौत के बाद पूरा परिवार परेशान है। पिता का कहना है कि करीब पांच माह से अनूप नाम का युवक बेटी को परेशान कर रहा था। वह उसे स्कूल आते-जाते परेशान करता था।

मैं अपनी बेटी की रखवाली घर पर तो कर सकता हूं, लेकिन स्कूल और रोड पर आते-जाते कैसे रखवाली करता। सडक़ पर घूम रहे मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार तो पुलिस को है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती। पुलिस ने सख्ती की होती तो आज मेरी बेटी जिंदा होती। वहीं इस मामले में टीला जमालपुरा थाना प्रभारी का कहना है कि लगातार मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। पहले बयान में परिजनों ने कुछ नहीं बताया। दोबारा बयान के लिए बुलाया गया है।

बहन से मिलाने के बहाने किया दुष्कर्म
टीटीनगर थाना क्षेत्र में बहन से मिलाने के बहाने एक युवक ने बुधनी की युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के
मुताबिक 24 वर्षीय विवाहिता बुधनी में रहती है और एक निजी कंपनी में काम करती है। एक महीने पहले उसकी मुलाकात होशंगाबाद निवासी लोकेश से हुई थी। 12 अगस्त को महिला को भोपाल में काम था। काम का बहाना कर लोकेश भी उसके साथ आ गया। देर शाम लोकेश ने महिला से कहा कि उसकी बहन बाणगंगा में रहती है। वहां वह उसके साथ गई तो उसके साथ दुष्कर्म किया।

महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
टीटीनगर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी ब्रोकर की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार साउथ टीटी नगर निवासी आशा पति संतोष पाठक (35) गृहिणी थीं। पति प्रॉपर्टी ब्रोकर हैं। सोमवार को वे घर में अकेली थीं, इस दौरान उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोग उनके कमरे में गए तो वे फंदे पर लटक रही थीं। परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। टीटी नगर थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि महिला बीमार चल रही थी। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में जांच की जा रही है।

पत्नी की आइडी से लडक़ों से करता था बातचीत
पत्नी की चरित्र शंका को लेकर पति, पत्नी की फेसबुक आइडी और वाट्सऐप से दोस्तों को मैसेज भेजता था। पत्नी ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय महिला की एक साल पहले नितीश नाम के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके 6 महीने बाद दोनों ने शादी कर ली।

शादी के बाद पति को शक हुआ कि जब ये लडक़ी फेसबुक पर मुझसे बात कर सकती है, तो किसी और से भी कर सकती है। इस पर नितीश ने पत्नी का मोबाइल छीन लिया और उसके फेसबुक का पासवर्ड बदल दिया। इसके बाद पत्नी की फेसबुक आइडी और वाट्सऐप से लडक़ों को मैसेज करने लगा। इससे परेशान होकर पीडि़ता साइबर सेल पहुंच गई और मामले की शिकायत की। पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो