जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोना के करीब 74 नए केस सामने आए हैं। इस मान से प्रति घंटे 3 लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, वहीं पिछले एक सप्ताह की बात करें तो प्रदेश में करीब 450 नए केस सामने आए थे, जिसमें इंदौर में 171, भोपाल में 134, जबलपुर में 41,ग्वालियर, नरसिंहपुर में 17-17, होशंगाबाद में 14, रायसेन, बालाघाट में 9-9, डिंडोरी में 8, उज्जैन में 7, सीहोर में 6, सागर में पांच, छतरपुर, कटनी, मंडला में 4-4, हरदा, खंडवा, मुरैना, सिंगरौली में 3-3, बुरहानपुर, दतिया, खरगोन, रतलाम में 2-2 और दमोह, गुना, राजगढ़, शिवपुरी में एक- एक नया मरीज सामने आया है।
कोरोना संक्रमण बचने के लिए आप भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचें, जरूरी होने पर मास्क लगाकर जाएं, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें, ताजा और गरम भोजन करें, सर्दी, खांसी और बुखार होने पर उपचार कराएं।
यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ भाग गई कांग्रेस प्रत्याशी, महिला को तलाश रही पुलिस, जानिये क्या है मामला
इन बातों का रखें ध्यान
-भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
-भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने पर मास्क लगाएं।
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
-हमेशा ताजा और गरम भोजन करें।
-छींकने-खांसने वाले से दूरी बनाकर रखें।
-बाहर का खुला खाना खाने से बचें।