10 जिलों में बंपर वोटिंग
प्रदेश के तीसरे चरण में दस जिलों में बंपर वोटिंग हुई है, जिसमें गुना, विदिशा, सीहोर, आगर मालवा, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, सीहोर और नीमच जिला शामिल है। वहीं रीवा , सीधी और सिंगरोली जिले में सबसे कम वोटिंग हुई हैं इन जिलों में 70 फीसदी से कम वोटिंग की गई है।
सबसे ज्यादा वोटिंग वोले टाप फाइव जिले
नीमच--90.30
आगर मालवा --88.5
शाजापुर--88
रतलाम --87.1
गुना --86.9
सबसे कम वोटिंग वाले टाप फाइव जिले
सीधी--67.9
सिंगरौली--67.9
रीवा--68.8
शहडोल--71.1
कटनी --72.1
राष्ट्रपति चुनाव के चलते निकाय के दूसरे चरण की मतगणना 20 को
राष्ट्रपति चुनाव के चलते मतगणना अब 18 के बजाय 20 जुलाई को होने तय है। इस संबंध में आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह सहमत हैं, लेकिन गुरुपूर्णिमा को होने वाले निकाय के दूसरे चरण की 13 जुलाई को होने वाली वोटिंग पर अभी संदेह है। उनका मानना है कि हिंदूधर्म में गुरु हर व्यक्ति के अंदर होता है, उन्हें कहीं जाने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मतदान की तारीख 13 से बढ़ाकर आगे की जाती है पंचाायत की मतगणना भी एक-एक, दो-दो दिन आगे बढ़ाना पड़ेगा। भाजपा के प्रतिनिधि शुक्रवार को 13 जुलाई को निकायों में होने वाली वोटिंग की तरीख बढ़ाने के संबंध में आयोग पहुंचे थे। आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि मतदाता पर्ची नहीं बटपाने, मतदान केन्द्र एक परिवाहर के नाम अलग-अलग मतदान केन्द्रों में होने के संबंध में भोपाल कलेक्टर से जांच रिपोर्ट बुलाई है।
राष्ट्रपति चुनाव के चलते मतगणना अब 18 के बजाय 20 जुलाई को होने तय है। इस संबंध में आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह सहमत हैं, लेकिन गुरुपूर्णिमा को होने वाले निकाय के दूसरे चरण की 13 जुलाई को होने वाली वोटिंग पर अभी संदेह है। उनका मानना है कि हिंदूधर्म में गुरु हर व्यक्ति के अंदर होता है, उन्हें कहीं जाने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मतदान की तारीख 13 से बढ़ाकर आगे की जाती है पंचाायत की मतगणना भी एक-एक, दो-दो दिन आगे बढ़ाना पड़ेगा। भाजपा के प्रतिनिधि शुक्रवार को 13 जुलाई को निकायों में होने वाली वोटिंग की तरीख बढ़ाने के संबंध में आयोग पहुंचे थे। आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि मतदाता पर्ची नहीं बटपाने, मतदान केन्द्र एक परिवाहर के नाम अलग-अलग मतदान केन्द्रों में होने के संबंध में भोपाल कलेक्टर से जांच रिपोर्ट बुलाई है।