scriptशासकीय कर्मचारियों को मिली 7वें वेतनमान की किस्त, ONLINE देखें कितनी बढ़ गई सैलरी | 7th pay calculator mp government | Patrika News

शासकीय कर्मचारियों को मिली 7वें वेतनमान की किस्त, ONLINE देखें कितनी बढ़ गई सैलरी

locationभोपालPublished: Nov 07, 2019 01:17:21 pm

Submitted by:

Manish Gite

7वें वेतन आयोग में बढ़कर आपका वेतन कितना हो जाएगा और कितना मिलेगा एरियर। mp.patrika.com पर है कैलकुलेटर…।

7th Pay Commission Pay Scale Calculator

7th Pay Commission Pay Scale Calculator

 


भोपाल। केंद्रीय और मध्यप्रदेश के लाखों कर्मचारियों के हाथों में अब सातवां वेतनमान आ गया है। केंद्र सरकार ने सातवां वेतनमान दिया उस के कुछ माह बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपने साढ़े चार लाख कर्मचारियों को इसका लाभ देना शुरू कर दिया। हालांकि इसका ऐरियर्स की किस्तें अभी बाकी हैं।

 

मध्यप्रदेश में केंद्र के करीब 50 हजार से अधिक कर्मचारी हैं, जिन्हें सातवें वेतनमान का लाभ दिया गया है, जबकि मध्यप्रदेश सरकार के साढ़े चार लाख शासकीय कर्मचारियों को इसका लाभ दिया गया है। इसके अलावा अन्य विभाग भी धीरे-धीरे अपने कर्मचारियों को सातवां वेतनमान दे रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के बिजली विभाग ने अपने हजारों कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने के आदेश जारी किए हैं।

 

7वें वेतन आयोग के लागू होते ही 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 52 लाख पेंशनर्स के पैसों में बढ़ोत्तरी होना शुरू हो गई है। 7वें वेतन आयोग की वेबसाइट ने इस बार कर्मचारियों के लिए यह जानना और भी आसन कर दिया है कि किस ग्रेड के कर्मचारी की सैलरी कितनी बढ़ी है और उसके हाथ में कितना पैसा आएगा।


केंद्र के कर्मचारी हों या किसी भी राज्य के कर्मचारी हो, इस आसान विधि से कैल्कुलेट किया जा सकता है कि कितना वेतन बढ़ा और कितना एरियर मिलेगा।

 

7वें वेतन आयोग में बढ़कर आपका वेतन कितना हो जाएगा और कितना मिलेगा एरियर। पेंशनर्स को भी होगा फायदा…। mp.patrika.com पर उपलब्ध है बढ़ी हुई सैलरी का कैलकुलेटर…

 

केंद्र और राज्यों के कर्मचारी यहां करें कैलकुलेट

7th pay Commission Pay Scale calculator

 

कितना बढ़ा पैसा
सबसे पहले अपना वर्तमान (6 cpc) मूल वेतन (वेतन बैंड + ग्रेड वेतन) को दर्ज करें और ग्रेड पे के साथ बैंड वेतन का चयन करें।

-आपका HRA और ट्रेवलिंग एलाउंस का चयन करें और 7वीं CPC की सिफारिशों के अनुसार शहर का चयन करे लें।
-शहर चयन के बाद कैलकुलेट करने वाले बटन को क्लिक करें। सामने आपका बढ़ा हुआ वेतन होगा। इसमें 7वें CPC का रिवाइज़्ड मूल वेतन, मैट्रिक्स स्तर, सूचकांक स्तर, HRA की संशोधित राशि, ट्रेवलिंग एलाउंस की संशोधित राशि और 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्रति माह कुल संशोधित वेतन जान पाएंगे।

 

7th Pay Commission Pay Scale Calculator

#SALARY HIKE ANNOUNCED , #7th pay hike commission announced , 7th pay commission mp calculator 7th pay commission mp govt table, 7th pay commission mp chart 7th pay commission salary calculator in mp, mp finance 7th pay commission , 7th pay matrix mp govt , pay commission in madhya pradesh , pay Matrix for Madhya Pradesh Government”” src=””>

ट्रेंडिंग वीडियो