भोपाल

7th Pay Commission: मोदी सरकार पर संदेह, नहीं बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी

मध्यप्रदेश में रहने वाले करीब 75 हजार केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार बड़ा झटका दे सकती है। उनकी सैलरी बढ़ाने की मंशा पर पानी फिर सकता है। यह

भोपालNov 22, 2017 / 01:29 pm

mohit datey

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में रहने वाले करीब 75 हजार केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार बड़ा झटका दे सकती है। उनकी सैलरी बढ़ाने की मंशा पर पानी फिर सकता है। यह कर्मचारी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों से अलग वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों से अलग मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन और फिटमेंट फेक्टर बढ़ाने पर संदेह गहरा गया है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि सरकार सातवां वेतनमान देने के बाद इस फैसले को टाल सकती है।
नेशनल अनोमली कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारियों का यह मामला अधर में लटका दिया है। इससे स्थिति अस्पष्ट हो गई है कि क्या एनएसी सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा से अलग जाकर न्यूनतम वेतन और फिटमेंट फेक्टर बढ़ाने का सुझाव देगी।
फिलहाल 18 हजार मिलता है वेतन
केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन 7 हजार रुपए से बढ़ाकर 18 हजार किया गया है। कर्मचारी इससे भी अधिक कम से कम 21 हजार रुपए वेतन मांग रहे हैं।


अगले माह कमेटी करेगी फैसला
7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद उसकी समीक्षा के लिए बनी नेशनल अनोमली कमेटी (एनएसी) बनाई गई थी। यह कमेटी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और बढ़ाने की सिफारिश करने की तैयारी में है। वेतन में और बढ़ोतरी को लेकर इसकी एक मीटिंग भी 15 दिसंबर को होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 दिसंबर को नेशनल अनोमली कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इसके बाद रिपोर्ट कैबिनेट के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा। इसमें कमेटी केंद्रीय कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 18 से 21 हजार रुपए करने का सुझाव देगी। इसके अलावा उनके फिटमेंट फेक्टर को भी 2.57 से बढ़ाकर 3.00 करने की सिफारिश कर देगी।

यह भी है खास
-जनवरी की सैलरी बढ़ी हुई मिलेगी।
-7वें वेतन आयोग के मुताबिक बढ़ेगी न्यूनतम सैलरी।
-केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 21,000 रुपए होगी
-पहले 7 हजार से बढ़ाकर 18 हजार की गई थी सैलरी।
-साथ ही फिटमेंट फेक्टर को भी बढ़ाकर 3.0 कर दिया गया है।
-जनवरी 2018 के आखिर में केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी का तोहफा मिल सकता है।
-वेतन में बढ़ोतरी महंगाई को ध्यान में की गई है।
-सरकार नेशनल एनोमली कमेटी की सिफारिशें लागू करने को तैयार।
-फिटमेंट सेक्टर में सरकार करेगी तीन गुना बढ़ोतरी।
-केंद्रीय कर्मचारियों के दिव्यांग बच्चों को 30,000 रुपए का पढ़ाई भत्ता मिलता था। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद इसे 54,000 रुपए सालाना कर दिया।
-आम दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई के लिए 2,250 रुपए महीने एजुकेशन भत्ता मिलता है। अगर दिव्यांग बच्चे के माता और पिता दोनों केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं, तो कोई एक ही बच्चे के लिए भत्ता ले सकता है। पहले आम दिव्यांग बच्चों को यह भत्ता 1,500 रुपए माह मिलती थी।

Home / Bhopal / 7th Pay Commission: मोदी सरकार पर संदेह, नहीं बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.