भोपालPublished: Jan 31, 2023 06:40:23 pm
hitesh sharma
khelo india: 200 फीट चौड़े मंच पर थ्री-डी स्क्रीन पर दिखाई नर्मदा यात्रा, मंच पर महाकाल मंदिर से लेकर ग्वालियर-खजुराहो किले तक दिखे
भोपाल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी सोमवार को टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित की गई। 800 कलाकारों ने 13 शास्त्रीय और जनजातीय शैलियों में नृत्य पेश कर भारतीय लोक संस्कृति को मंच पर जीवंत कर दिया। एक ओर कलाकारों ने ढोल, चेंडा और नगाड़ा जैस 100 वाद्ययंत्रों को एक साथ पेश किया तो ऐसा लगा मानो स्टेडियम में सुरो की बयार बह निकली हो। इसके बाद प्लेबैक सिंगर शान और नीति मोहन ने हर श्रोता को मौसिकी की रंगों से सरोबार कर दिया। मंच पर ग्वालियर का किला, ओरछा का रामराजा मंदिर, सांची स्तूप, उज्जैन का महाकाल मंदिर, महेश्वर का किला, भीमबैटिका, जबलपुर का भेड़ाघाट जलप्रताप और खजुराहो के मंदिर दिखाए गए।