भोपाल

प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण के मामले, मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए लोग, 9 गिरफ्तार

पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।
 

भोपालApr 04, 2020 / 12:59 pm

Pawan Tiwari

भोपाल. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन है। वहीं, दूसरी तरफ सभी धर्मगुरू अपने-अपने समुदाय के लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों से बाहर ना निकले इसके बाद भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं और धार्मिक कार्य के लिए बाहर निकल रहे हैं।
काजी की अपील घर में पढ़ें नमाज
कोरोना संक्रमण के कारण भोपाल काजी ने लोगों से अपील की थी कि घरों से ही नमाज पढ़ें। लेकिन शुक्रवार को हनुमानगंज इलाके में स्थिति एक मस्जिद में कुछ लोग एकत्रित हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है।
क्या कहा पुलिस ने
टीआई महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे हमें सूचना मिली थी कि घोड़ा नक्कास, नस्तकन बानो मस्जिद में कुछ लोग नमाज पढ़ने के लिए एकत्रित हुए हैं। वहां पर करीब 9 लोग मौजूद थे। नमाज पढ़ने के बाद पुलिस सभी को थाने लेकर पहुंची और उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।
https://twitter.com/hashtag/CoronavirusLockdown?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
नौ लोग थे मस्जिद में
मस्जिद में जो नौ लोग नमाज पढ़ने पहुंचे थे उनके नाम, मोअन्नी माहिर, सैय्यद तारिक, उमेर सलमान, मोहम्मद अकील, शहादत उल्ला, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद उजेर और मोहम्मद शफीक के रूप में इनकी पहचान हुई है। इन सभी के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एमपी में तेजी से बढ़ा रहा वायरस
बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। राजधानी भोपाल में भी संक्रमण के कई मरीज आ चुके हैं। जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घरों के बाहर ना निकले अगर आवश्यक हो तभी घर के बाहर ना निकलें।

Home / Bhopal / प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण के मामले, मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए लोग, 9 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.